कर्ण सिंह ने सरकार से डल झील की सफाई कराने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:02 IST2021-08-12T22:02:09+5:302021-08-12T22:02:09+5:30

Karan Singh requested the government to clean the Dal Lake | कर्ण सिंह ने सरकार से डल झील की सफाई कराने का अनुरोध किया

कर्ण सिंह ने सरकार से डल झील की सफाई कराने का अनुरोध किया

श्रीनगर, 12 अगस्त जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल कर्ण सिंह ने बृहस्पतिवार को सरकार से डल झील की सफाई कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह कश्मीर का गौरव है और धीरे-धीरे इसकी स्थिति खराब हो रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हर साल जब वह श्रीनगर आते हैं तो देखते हैं कि एक समय खूबसूरत रही डल झील का आकार कम होता जा रहा है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस बार दो साल बाद यहां आया हूं और अब तो बुलवर्ड के पास के इलाके में भी धीरे-धीरे जलीय पादप बढ़ते जा रहे हैं। यह दु:खद है क्योंकि डल झील कश्मीर की शान रही है और सुंदर झील से इसके बिगड़ते स्वरूप को देखना दु:खद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karan Singh requested the government to clean the Dal Lake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे