करण जौहर की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

By भाषा | Updated: December 15, 2021 15:59 IST2021-12-15T15:59:30+5:302021-12-15T15:59:30+5:30

Karan Johar's Kovid-19 test report came negative | करण जौहर की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

करण जौहर की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

मुंबई, 15 दिसंबर फिल्मकार करण जौहर ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि दोस्तों के साथ उनकी मुलाकात एक बड़ी ‘‘पार्टी’’ थी और उसमें शामिल कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

करण ने सोशल मीडिया ऐप इंटाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराई और ईश्वर की कृपा से सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने खुद दो बार जांच कराई और दोनों ही बार मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई। हमारे शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता हूं और उनके प्रयासों को सलाम करता हूं।’’

गौरतलब है कि अभिनेत्री करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा और माहीप कपूर के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि ये तीनों करण जौहर के घर पर आयोजित एक पार्टी में शामिल हुई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karan Johar's Kovid-19 test report came negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे