मोदी जी 56 इंच की छाती दिखाइए और जिनपिंग से आंखों में आंखे डालकर बात करिए: कपिल सिब्बल

By भाषा | Published: October 11, 2019 10:05 AM2019-10-11T10:05:53+5:302019-10-11T10:05:53+5:30

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार की सुबह भारत के लिए रवाना हुए।

kapil sibal says Modiji look xi jinping eye at Mamallapuram Vacate 5000km of land in POK occupied by China trans-Karakoram | मोदी जी 56 इंच की छाती दिखाइए और जिनपिंग से आंखों में आंखे डालकर बात करिए: कपिल सिब्बल

मोदी जी 56 इंच की छाती दिखाइए और जिनपिंग से आंखों में आंखे डालकर बात करिए: कपिल सिब्बल

Highlightsमोदी-शी के बीच मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच प्रस्तावित मुलाकात से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी को ''56 इंच छाती'' दिखाते हुए और आंखों में आंखें डालकर बात करनी चाहिए। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ''शी चिनफिंग अनुच्छेद 370 पर इमरान खान का समर्थन करते हैं, ऐसे में मोदी जी मामल्लापुरम में उनकी आंखों में आंखें डालिए और बोलिए: 1. पीओके में कब्जे वाली 5000 किलोमीटर की भूमि खाली करो। 2. भारत मे 5जी के लिए चीनी कंपनी हुवेई की जरूरत नहीं। ''

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''आप 56 इंच की छाती दिखाइए या फिर हाथी के दांत खाने के कुछ और, दिखाने के कुछ और।'' गौरतलब है कि चिनफिंग और मोदी के बीच 11 और 12 अक्टूबर को दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक होने जा रही है। 

दूसरी अनौपचारिक वार्ता के लिए भारत रवाना हुए शी

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार की सुबह भारत के लिए रवाना हुए। दोनों के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी। शी दोपहर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे। शाम के वक्त वह मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। यह शी और मोदी के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी। दोनों के बीच इस तरह की पहली मुलाकात पिछले साल चीन के शहर वुहान में हुई थी और इस बैठक का नतीजा यह रहा था कि 2017 के डोकलाम विवाद के बाद दोनों देश के संबंध सामान्य हो गए थे।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने खबर दी कि शी आज सुबह चेन्नई के लिए रवाना हुए। उनके साथ इस दौरे पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के पदाधिकारी डिंग शुएशियांग, यांग जिएची तथा विदेश मंत्री वांग यी और चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस की नेशनल कमिटी के उपप्रमुख ही लीफेंग भी आ रहे हैं। वार्ता के दौरान कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है।

Web Title: kapil sibal says Modiji look xi jinping eye at Mamallapuram Vacate 5000km of land in POK occupied by China trans-Karakoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे