कपिल मिश्रा और सौरभ भारद्वाज में ट्विटर पर 'तू-तू मैं-मैं', ताहिर हुसैन के नार्को टेस्ट को लेकर मचा बवाल

By पल्लवी कुमारी | Published: March 6, 2020 01:58 PM2020-03-06T13:58:35+5:302020-03-06T13:58:35+5:30

दिल्ली हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा पर भड़काऊ बयान देकर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।

Kapil Mishra AND Saurabh Bhardwaj twitter war over Tahir Hussain narco test Delhi Violence | कपिल मिश्रा और सौरभ भारद्वाज में ट्विटर पर 'तू-तू मैं-मैं', ताहिर हुसैन के नार्को टेस्ट को लेकर मचा बवाल

Saurabh Bhardwaj And Kapil Mishra (File Photo)

Highlightsआप से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को 5 मार्च को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट के सामने से गिरफ्तार किया था।बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा में हेट स्पीच देकर दंगा को भड़काने का आरोप है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है। दोनों नेताओं के बीच 'तू-तू मैं-मैं' दिल्ली हिंसा के पीछे कौन, इसको लेकर नार्को टेस्ट करवाने को लेकर हुई। सारा विवाद उस वक्त से शुरू हुआ जब दिल्ली हिंसा को भड़काने और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन ने गिरफ्तारी के दौरान नार्को टेस्ट कराने की बात कही। ताहिर हुसैन का दावा है कि वह निर्दोष हैं और देश के सामने लाइव नार्को टेस्ट करवाने को तैयार हैं। गिरफ्तारी से पहले ताहिर हुसैन ने कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। 

पढ़ें सौरभ भारद्वाज और कपिल मिश्रा का ट्विटर वार

सौरभ भारद्वाज ने ताहिर हुसैन के नार्को टेस्ट वाली बात को सुनकर ट्वीट किया, ''कपिल मिश्रा छोड़ो इधर उधर की बात, इसको लाओ, उसको लाओ! मैं जीता हुआ, तुम हारे हुए विधायक
मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, अगर है दम, तो बोल। मैं और तुम, देश की सारी मीडिया के सामने, हो जाए नार्को टेस्ट...मुझे पता है तुम डर जाओगे, बहाना ढूंढोगे...हां या ना में जवाब देना...है  दम?'' सौरभ भारद्वाज ने इस ट्वीट में कपिल मिश्रा को टैग किया था। 

जिसके बाद कपिल मिश्रा ने सौरभ भारद्वाज को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ''इतना अहंकार, हां मैं हार कर भी सड़कें खुलवाने के लिए खड़ा था, AAP जीत कर भी दंगाइयों के पीछे छुपे थे। दोबारा सुनो... केजरीवाल, संजय सिंह और अमानतुल्ला तीनों का एक साथ नार्को करवा लो, वो डरकर ना भागे तो मैं भी तैयार हूं। तुम्हारे नार्को की जरूरत नहीं तुम्हें वहां कोई नहीं पूछता।''

इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने एक और ट्वीट किया। सौरभ भारद्वाज ने लिखा, ''दंगा भड़काने का आरोप कपिल मिश्रा और ताहिर पर है। दोनों का टेस्ट करवाओ। मीडिया के सामने करवाओ पहले इसको लाओ, पहले उसको लाओ। ये सब बहाने हैं। तुम हारे हुए एक बार के विधायक, जिसकी विधायकी मैंने छीनी। मैं तीन बार का विधायक। ताहिर छोड़,  मेरे साथ करवाओ नार्को टेस्ट
बहाना मत बना। है दम?''

कपिल मिश्रा ने इस ट्वीट का भी वही रिप्लाई किया, जो पहले जवाब दिया था। 

आप से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को 5 मार्च को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट के सामने से गिरफ्तार किया था। ताहिर हुसैन की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। ताहिर पर अंकित शर्मा के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। 

Web Title: Kapil Mishra AND Saurabh Bhardwaj twitter war over Tahir Hussain narco test Delhi Violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे