Kanwar Yatra Accident: सावन की तीसरी सोमवारी पर बिहार में दो अलग-अलग जगहों में घटी दुखद घटनाओं में 13 कांवरियों की मौत हो गई। इसमें पहली घटना हाजीपुर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में घटी जहां जहां डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवरियों की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना कटिहार जिले में मनिहारी में घटी। यहां दो बाइक की जोरदार टक्कर में 4 कांवरियों की मौत हो गई। ये सभी गंगा जल भरने के लिए मनिहारी घाट जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर में कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। सभी डीजे ट्रॉली के ऊपर सवार हो कर पहलेजा घाट जा रहे थे, जहां से जल लेकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने वाले थे।
लेकिन, उससे पहले डीजे ट्रॉली जैसे ही सुल्तानपुर गांव से निकली वैसे ही डीजे ट्रॉली का हॉर्न ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। ट्रॉली में करंट प्रवाहित हो गया जिससे ट्रॉली में आग भी लग गई। करंट लगने से 9 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति ठीक नहीं है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस मामले में हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि मरने वालों में पांच सुल्तानपुर गांव के जबकि चार नगर थाना क्षेत्र के जढुआ बढई टोला के रहने वाले थे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मियों ने तुरंत बिजली सप्लाई नहीं काटी, जिसके कारण लोगों को नहीं बचाया जा सका। मृतकों में अमरेश कुमार, पिता सनोज भगत, रवि कुमार, पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार, पिता स्व लाला दास, नवीन कुमार,पिता फुदेना पासवान, कालू कुमार, पिता परमेश्वर पासवान, आशीक कुमार, पिता मिंटू पासवान, अशोक कुमार, पिता मंटू पासवान, चंदन कुमार, पिता चंदेश्वर पासवान और अमोद कुमार पिता देवी लाल पासवान शामिल हैं।
घटना के बाद बिजली विभाग के तरफ से सभी 9 मृतकों के परिजनों को एसडीएम रामबाबू बैठा ने 4-4 लाख का चेक दिया। एसडीएम ने कहा कि पीड़ितों ने बिजली विभाग के दो कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था, जिसको लेकर जांच की जा रही है और दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर, हाजीपुर के बाद कटिहार के मनिहारी के कुंवारीपुर के पास सड़क हादसे में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूरज कुमार और कृष्ण राम की मौत हो गई, वहीं दो और लोग पूर्णिया के सरसी के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों की मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार युवक सोमवार की अहले सुबह मनिहारी गंगा घाट जा रहे थे।
इस दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना के बाद मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं, तीसरे और चौथे शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।