कर्नाटक: BJP अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन रैली आज , विभिन्न संगठनों ने किया "कर्नाटक बंद" का आह्वान
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 25, 2018 12:29 IST2018-01-25T11:33:01+5:302018-01-25T12:29:49+5:30
कन्नड़ संगठनों ने 25 जनवरी को राज्यव्यापी बंद बुलाया है। राज्य सरकार और कन्नड़ संगठनों का आरोप है कि महादयी नदी का पानी बीजेपी शासित राज्य गोवा और कर्नाटक को नहीं दे रहे हैं।

कर्नाटक: BJP अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन रैली आज , विभिन्न संगठनों ने किया "कर्नाटक बंद" का आह्वान
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन रैली यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उनकी रैली के विरोध में कर्नाटक में राज्यव्यापी ने बंद बुलाया है, यह बंद मुख्य रूप से कन्नड़ संगठनों ने बुलाया है। राज्य सरकार और कन्नड़ संगठनों का आरोप है कि महादयी नदी का पानी बीजेपी शासित राज्य गोवा और कर्नाटक को नहीं दे रहे हैं। जिस कारण से वह यह विरोध कर रहे हैं। राज्य बंद को किसान संगठन के साथ, राज्य के परिवहन व ऑटो संगठनों का समर्थन भी इन्हें मिला है।
वहीं, विप्रो की ओर से इस बंद ट्वीट किया गया है। ट्वीट करके कहा गया है कि विप्रो लिमिटेड ने 25 जनवरी को अपने कर्मचारियों को छुट्टी दी है। साथ ही सरकार द्वारा संचालित बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन कॉरपोरेशन और कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को चालू रखा जाएगा।
On account of the shutdown called by various organizations, as a precautionary measure, Wipro Limited has declared holiday for employees in Karnataka today. Business Continuity Plans have been invoked to avoid disruption to mission critical project: Wipro statement pic.twitter.com/xC1OvdPtpX
— ANI (@ANI) 25 January 2018
अमित शाह की इ परिवर्तन रैली से पहले उनके खिलाफ कर्नाटक की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। ऐसे में देखना होगा कि किस तरह से अमित शाह रैली करते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि अमित शाह अपनी रैली को आज नहीं भी कर सकते ।
No effect of #KarnatakaBandh yet in Kalaburagi; bandh has been called over Mahadayi water dispute pic.twitter.com/Ulpw1LgL9A
— ANI (@ANI) 25 January 2018
अमित शाह की रैली
अमित शाह की रैली के विरोध में लोग चक्का जाम करके विरोध कर रहे हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि किस तरह से अमित शाह रैली करते हैं। खुद पीएम मोदी भी बेंगलुरु में 4 फरवरी को संबोधित करेंगे।