कर्नाटक: BJP अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन रैली आज , विभिन्न संगठनों ने किया "कर्नाटक बंद" का आह्वान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 25, 2018 12:29 IST2018-01-25T11:33:01+5:302018-01-25T12:29:49+5:30

कन्नड़ संगठनों ने 25 जनवरी को राज्यव्यापी बंद बुलाया है। राज्य सरकार और कन्नड़ संगठनों का आरोप है कि महादयी नदी का पानी बीजेपी शासित राज्य गोवा और कर्नाटक को नहीं दे रहे हैं।

kannada outfits plan to greet pm modi and amit shah with bandhs during their visit to bengaluru | कर्नाटक: BJP अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन रैली आज , विभिन्न संगठनों ने किया "कर्नाटक बंद" का आह्वान

कर्नाटक: BJP अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन रैली आज , विभिन्न संगठनों ने किया "कर्नाटक बंद" का आह्वान

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक में आयोजित बीजेपी  की परिवर्तन रैली यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उनकी रैली के  विरोध में कर्नाटक में राज्यव्यापी ने बंद बुलाया है, यह बंद मुख्य रूप से कन्नड़ संगठनों ने बुलाया है। राज्य सरकार और कन्नड़ संगठनों का आरोप है कि महादयी नदी का पानी बीजेपी शासित राज्य गोवा और कर्नाटक को नहीं दे रहे हैं। जिस कारण से वह यह विरोध कर रहे हैं। राज्य बंद को किसान संगठन के साथ, राज्य के परिवहन व ऑटो संगठनों का समर्थन भी इन्हें मिला है।

वहीं, विप्रो की ओर से इस बंद ट्वीट किया गया है। ट्वीट करके कहा गया है कि   विप्रो लिमिटेड ने 25 जनवरी को अपने कर्मचारियों को छुट्टी दी है।  साथ ही सरकार द्वारा संचालित बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन कॉरपोरेशन और कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को चालू रखा जाएगा।


अमित शाह की इ परिवर्तन रैली से पहले उनके खिलाफ कर्नाटक की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। ऐसे में देखना होगा कि किस तरह से अमित शाह रैली करते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि अमित शाह अपनी रैली को आज नहीं भी कर सकते ।


अमित शाह की रैली

अमित शाह की रैली के विरोध में लोग चक्का जाम करके विरोध कर रहे  हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि किस तरह से अमित शाह रैली करते हैं। खुद पीएम मोदी भी बेंगलुरु में 4 फरवरी को संबोधित करेंगे।


 

Web Title: kannada outfits plan to greet pm modi and amit shah with bandhs during their visit to bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे