सीने में दर्द की शिकायत के बाद कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता पुनीत राजकुमार अस्पताल में भर्ती
By भाषा | Updated: October 29, 2021 14:40 IST2021-10-29T14:40:59+5:302021-10-29T14:40:59+5:30

सीने में दर्द की शिकायत के बाद कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता पुनीत राजकुमार अस्पताल में भर्ती
बेंगलुरु, 29 अक्टूबर कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पुनीत राजकुमार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 46 वर्षीय अभिनेता की हालत गंभीर बनी है।
पुनीत दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे हैं और प्रशंसकों के बीच वह ‘‘अप्पू’’ नाम से मशहूर हैं।
मशहूर टेलीविजन प्रस्तोता पुनीत ने बाल कलाकार के तौर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका नाम कन्नड़ फिल्म जगत के सबसे अधिक कमाई कराने वाले अभिनेताओं की सूची में शुमार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।