अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 29, 2019 03:05 AM2019-04-29T03:05:59+5:302019-04-29T03:05:59+5:30

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कन्हैया पर टुकड़े-टुकड़े के नारे का झूठा आरोप लगाया गया है. एक चैनल ने भाजपा और आरएसएस के लड़कों को खड़ा करके टुकड़े-टुकड़े के नारे लगवाएं और दूसरों को बदनाम किया.

Kanhaiya Kumar will now campaign for Congress leader Digvijay Singh | अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार

अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार

पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं कन्हैया कुमार का समर्थक हूं. वह 8 एवं 9 मई को मेरा चुनाव प्रचार करने आएंगे. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े के नारे का उन पर झूठा आरोप लगाया गया था. 

कांग्रेस उम्मीदवार ने यह बात 28 अप्रैल को भाकपा कार्यालय में आयोजित किए गए संवाद के दौरान कही. उन्होंने कहा कि  भाकपा को विचारधारा की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि मेरी यह मान्यता है कि यूपीए 1 के बाद हम जीते क्योंकि लेफ्ट हमारे साथ था. कांग्रेस एक इंद्रधनुष की तरह हैं, इसके लेफ्ट, सेंटर सब हैं. सिंह ने कहा कि मैं कन्हैया कुमार का समर्थक हूं और उन्हें खुलेआम समर्थन देता हूं. 8 और 9 मई को वे प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं. 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कन्हैया पर टुकड़े-टुकड़े के नारे का झूठा आरोप लगाया गया है. एक चैनल ने भाजपा और आरएसएस के लड़कों को खड़ा करके टुकड़े-टुकड़े के नारे लगवाएं और दूसरों को बदनाम किया. सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी और कार्ल मार्क्स में थोड़ा सा ही फर्क था. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह का मसर्थन करने की बात कही है.  सिंह ने कहा कि लिखने-पढ़ने में कांग्रेस कमजोर है.आज सोच विचार लिखने पढ़ने में हम प्रेरणा लेते हैं. पंडित नेहरू  के बाद कांग्रेस में लिखना-पढ़ना कम हो गया. भाजपा के लोग कहते हैं अगर इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो अगली बार चुनाव नहीं होगा.यह हमारे लिए करो या मरो का प्रश्न है, इसलिए मैं आप सभी का समर्थन करता हूं.

Web Title: Kanhaiya Kumar will now campaign for Congress leader Digvijay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे