'मैं भी चौकीदार' लिखे कप पर कन्हैया कुमार ने ली चुटकी, बोले-'अब बस रेल की पटरियां और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है'

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 30, 2019 18:05 IST2019-03-30T18:05:38+5:302019-03-30T18:05:38+5:30

चुनाव आयोग ने शनिवार(30 मार्च) को भारतीय रेलवे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है। ये मामला तब सामने आया जब यात्रियों ने चुनाव आयोग को सोशल मीडिया के तहत संदेश भेजा।

kanhaiya Kumar slam modi govt bjp over Mai bhi chowkidar cup | 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप पर कन्हैया कुमार ने ली चुटकी, बोले-'अब बस रेल की पटरियां और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है'

'मैं भी चौकीदार' लिखे कप पर कन्हैया कुमार ने ली चुटकी, बोले-'अब बस रेल की पटरियां और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है'

'मैं भी चौकीदार' लिखे कप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने भी भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कन्हैया कुमार ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ''चाय के कप को भी नहीं छोड़ा। वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं। प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है। काम जीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया।''

चुनाव आयोग ने रेलवे को जारी किया नोटिस 

चुनाव आयोग ने शनिवार(30 मार्च) को भारतीय रेलवे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है। ये मामला तब सामने आया जब यात्रियों ने चुनाव आयोग को सोशल मीडिया के तहत संदेश भेजा कि जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर 'मैं भी चौकीदार' लिखा था।


काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है। ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था।

बिहार बेगूसराय लोकसभा सीट पर कन्हैया कुमार vs गिरिराज सिंह 

बिहार में महागठबंधन ने सीटों का ऐलान हो चुका है। जिसमें बेगूसराय सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला है। बीजेपी ने गिरिराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि मुकाबला त्रिकोणीय है क्योंकि सामने मुकाबला सीपीआई के कन्हैया कुमार से भी है। 


बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह शुक्रवार(29 मार्च) को बेगूसराय पहुंचे थे। गिरिराज के बेगूसराय पहुंचने पर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर उनका तंज किया था। कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा, ''रूठने और मनाने जैसे नाज-नखरों के बाद वीजा मंत्री जी आज बेगूसराय आ गए हैं और आते ही उन्होंने कहा है कि बेगूसराय तो मेरा ननिहाल है। हमें तो पहले ही पता था कि मंत्री जी को बेगूसराय पहुँचते ही नानी याद आ जाएगी।''

बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारे का समीकरण 

बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है। बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटें पर चुनाव लड़ेगी। 

महागठबंधन में सीटों का बंटवारे का समीकरण 

राजद 20, कांग्रेस 9, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 5, जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 3 और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को 3 सीटें दी गई है। 

बिहार में सातों चरण में मतदान 

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। राज्य में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।

Web Title: kanhaiya Kumar slam modi govt bjp over Mai bhi chowkidar cup