कम्युनिस्ट विचारधारा में कन्हैया की कोई आस्था नहीं थी: राजा

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:03 IST2021-09-28T20:03:21+5:302021-09-28T20:03:21+5:30

Kanhaiya had no faith in communist ideology: Raja | कम्युनिस्ट विचारधारा में कन्हैया की कोई आस्था नहीं थी: राजा

कम्युनिस्ट विचारधारा में कन्हैया की कोई आस्था नहीं थी: राजा

नयी दिल्ली, 28 सितंबर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा कि कन्हैया कुमार की कम्युनिस्ट विचारधारा में कोई आस्था नहीं थी और उन्होंने खुद को पार्टी से निष्कासित कर लिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार भाकपा नेतृत्व के प्रति ईमानदार नहीं थे।

राजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कुमार ने खुद को पार्टी से निष्कासित कर लिया है। वह पार्टी के प्रति ईमानदार नहीं थे। कन्हैया के आने से पहले भाकपा थी और आगे भी बनी रहेगी।’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि कन्हैया कुमार की कम्युनिस्ट विचारधारा में कोई आस्था नहीं थी।

गौरतलब है कि कन्हैया कुमार मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kanhaiya had no faith in communist ideology: Raja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे