कमला मिल्स हादसा: '1 Above' पब के दो मैनेजरों को 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा

By स्वाति सिंह | Published: January 1, 2018 01:25 PM2018-01-01T13:25:09+5:302018-01-01T16:21:53+5:30

28 दिसंबर की रात जब मोजोज़ रेस्टोरेंट और '1 Above' पब में आग लगी उस वक्त ये दोनों वहां मौजूद थे। 

Kamala Mills fire Tragedy: Two Managers arrested from '1 Above' pub | कमला मिल्स हादसा: '1 Above' पब के दो मैनेजरों को 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा

कमला मिल्स हादसा: '1 Above' पब के दो मैनेजरों को 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा

कमला मिल्स में आग लगने के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार (एक जनवरी) को '1 Above' पब के दो मै‍नेजरों को गिरफ्तार कर 9 जनवरी तक कस्टडी में भेजा। पुलिस इस मामले में रविवार (31 दिसंबर) को मालिकों को कथित तौर पर पनाह देने के आरोप में दो लोगों गिरफ्तार किया था। पब में आग लगने की घटना में 14 लोगों की मौत होने के बाद इसके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को '1 Above' पब के 2 मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों को रविवार को भोइवाड़ा की एक अदालत में पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। 

मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स परिसर के मोजोस बिस्टो रेस्टोरेंट में 29 दिसंबर की रात करीब साढ़े बारह बजे आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और रेस्टारेंट तथा इससे लगे पब को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग में कई टीवी चैनलों के ऑफिस भी थे। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इसके बाद पुलिस ने इसके संबंधित हितेश सांघवी और जिगर सांघवी, सह मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया था। सांघवी बंधुओं के खिलाफ कल लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती कार्रवाई में बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस हादसे में अब 14 लोगों की मौत हो चुकी है और इतने ही घायल हैं। 

Web Title: Kamala Mills fire Tragedy: Two Managers arrested from '1 Above' pub

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे