कोविड की स्थिति पर कमलनाथ का तंज, कहा मोदी ने तो देश को सुपरपावर बना दिया है

By भाषा | Updated: April 29, 2021 20:43 IST2021-04-29T20:43:13+5:302021-04-29T20:43:13+5:30

Kamal Nath's stance on Kovid's position, said Modi has made the country a superpower | कोविड की स्थिति पर कमलनाथ का तंज, कहा मोदी ने तो देश को सुपरपावर बना दिया है

कोविड की स्थिति पर कमलनाथ का तंज, कहा मोदी ने तो देश को सुपरपावर बना दिया है

भोपाल, 29 अप्रैल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 महामारी की खराब स्थिति के लिए केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुपरपावर बना दिया है, क्योंकि आज डर के मारे कोई विदेशी भारत के पास आने को तैयार नहीं है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,79,257 नये मामले सामने आये, जिसके बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,83,76,524 हो गई है, जबकि बृहस्पतिवार को एक दिन में अब तक सर्वाधिक 3,645 लोगों की इस महामारी से मौत हुई, जिससे देश में अब तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,04,832 हो गई है।

कमलनाथ ने देश में कोविड-19 की खराब स्थिति पर मोदी पर तंज कसते हुए यहां संवाददाताओं से ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा, ‘‘भारत को तो मोदीजी ने सुपरपावर बना दिया है और कोई अब भारत के पास डर के मारे आने को तैयार नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को तो आज पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से मदद लेनी पड़ रही है। पाकिस्तान ने कहा कि हम आपको (भारत को) आक्सीजन टैंकर भेज देते हैं। ये हालात हैं कि हम आज अपनी झोली खोले घूम रहे हैं।’’

कमलनाथ ने बताया, ‘‘विश्व के सभी न्यूज एंजेसियों की मुख्य न्यूज में भारत है। बीबीसी, सीएनएन, फ्रेंच न्यूज, जर्मनी न्यूज एवं सिंगापुर जैसे छोटे देशों की मुख्य न्यूज में भारत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में कोरोना की खराब स्थिति के बारे में अंतरराष्ट्रीय मीडिया एवं हमारे राष्ट्र का मीडिया दूसरी लहर दिखा रहे थे। दूसरी लहर के लिए (केन्द्र सरकार ने) कोई प्रबंध नहीं किया। हमारे स्कूल-कॉलेज बंद हो गये एवं परीक्षाएं निरस्त हो गयीं। लेकिन राजनीति चलती रही, रैलियां चलती रही।’’

एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘‘लोग भारत में मर रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दिखाया जा रहा है। कृपया बीबीसी, सीएनएन सुनें, कृपया फ्रेंच टीवी देखे। लोग मुझे पूरी दुनिया से इनका लिंक भेज रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब दुनिया भारत से डरने लगी है। मोदी जी भारत को एक सुपरपावर बनाने में सफल हो गये हैं …… इसलिए अब पूरी दुनिया भारत से डर रही है।’’

कमलनाथ ने कहा ‘‘कोविड-19 का टीका लगाना चाहिए। सबसे निवेदन करता हूं कि टीका लगायें।’’

उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘टीका हो तो लगे। मोदी जी ने घोषणा कर दी कि एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को भी टीकाकरण होगा। कितने टीके उपलब्ध हैं? कौन लगाएगा टीका, जब टीका ही नहीं है। लोग तंग आ जाएंगे, थक जाएंगे और कहेंगे की भाड़ में जाये टीका। टीका लगाना तो इन्होंने तीन दिन के लिए बंद कर दिया है और कहते हैं कि हम सॉफ्टवेयर अपडेट कर रहे हैं, इसलिए बंद कर दिए हैं।’’

कमलनाथ ने केन्द्र सरकार द्वार विदेशों में कोविड-19 का टीका भेजने पर तंज कसा, ‘‘हम तो (कोरोना टीका के) निर्यात पर लगे हुए थे। मोदी जी की वाह वाही हुई। यह मोदी जी का वाह वाही बहुत महंगी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamal Nath's stance on Kovid's position, said Modi has made the country a superpower

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे