कमलनाथ बोले- "सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे है सीएम शिवराज चौहान", पूर्व CM को अपशब्द कहने पर कांग्रेस ने राज्य में किया प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2023 07:28 AM2023-04-08T07:28:42+5:302023-04-08T09:39:31+5:30

मामले में बोलते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट भी किया है और कहा है कि ‘‘पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहे हैं? उनके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं।’’

Kamal Nath said CM Shivraj Chauhan speaking language of road raid goons Congress demonstrated for abusing former CM | कमलनाथ बोले- "सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे है सीएम शिवराज चौहान", पूर्व CM को अपशब्द कहने पर कांग्रेस ने राज्य में किया प्रदर्शन

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकमलनाथ के लिए ‘‘आपत्तिजनक’’ शब्द कहने को लेकर काफी विवाद हुआ है। ऐसे में कांग्रेस ने इसके खिलाफ विरोध में प्रदर्शन कर सीएम चौहान की इस्तीफे की मांग की है। इस पर पूर्व सीएम ने कहा है कि "सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे है सीएम शिवराज चौहान"

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कथित रूप से अपशब्द कहे जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्यभर में प्रदर्शन किए और चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है। 

विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चौहान द्वारा कमलनाथ को अपशब्द कहे जाने के विरोध में भोपाल एवं छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौहान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की। 

सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे है सीएम- कमलनाथ

इसमें कहा गया है कि कमलनाथ के प्रति अपशब्दों का उपयोग कर संवैधानिक पद पर बैठे चौहान ने अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है।

इसी बीच, कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘शिवराज, कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं।’’ 

सीएम शिवराज चौहान ने क्या कहा था

बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज चौहान ने कहा था कि "मुझे तो आश्चर्य होता है कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता, पूर्व मुख्यमंत्री जब 2018 में मुख्यमंत्री नहीं थे, तो चुनाव के पहले से कह रहे थे। जोर-जोर से कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90% वोट क्यों नहीं डलते, वोट डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा। उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा है कि वो केवल वोटबैंक मानकर के काम करते हैं। क्या वोट के लिए लोगों को भड़काया जाएगा, धर्मों में और जातियों में?" 

सिंह ने आगे कहा था कि "अभी परसों की घटना है कमलनाथ रोजा इफ्तार के समय फिर कह रहे हैं इस साल दंगे भड़क रहे हैं प्रदेश में... अरे कहां मध्यप्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं? कहां मध्यप्रदेश में अशांति है? लेकिन वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए हैं कि आप मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं?  क्या आप मन ही मन कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं?"
 

Web Title: Kamal Nath said CM Shivraj Chauhan speaking language of road raid goons Congress demonstrated for abusing former CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे