ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे कमलनाथ के मंत्री, पुलिस के साथ हाथापाई, गिरफ्तार
By गुणातीत ओझा | Updated: March 12, 2020 16:49 IST2020-03-12T16:25:24+5:302020-03-12T16:49:09+5:30
बागी विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी बेंगलुरु पहुंचे तो उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। पुलिस के साथ मंत्री की हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने रिसॉर्ट पहुंचे थे जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे कमलनाथ के मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी को पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योतिरादित्य के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 19 विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। बागी विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी वहां पहुंचे तो उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। पुलिस के साथ मंत्री की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH Karnataka: Scuffle broke out between Congress leader Jitu Patwari and a police personnel, while Patwari was trying to meet the Madhya Pradesh rebel MLAs at Embassy Boulevard in Bengaluru. pic.twitter.com/OJrGbGD663
— ANI (@ANI) March 12, 2020
मंत्री को गिरफ्तार करने की घटना सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने कहा कि हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरु गए थे। उनके साथ मारपीट की गई, हमारे पास जानकारी है कि हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है और हमारे मंत्रियों और विधायकों को रिहा नहीं करती है, तो हमें इसे अदालत में ले जाएंगे।
Madhya Pradesh Congress: Two of our minister Jitu Patwari & Lakhan Singh had gone to Bengaluru. They were assaulted, we have info that our ministers have been arrested. If the police don't take action & release our ministers & MLAs, we will have to take it to the court. #Bhopalpic.twitter.com/QM1D4KaToI
— ANI (@ANI) March 12, 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव मनीष शर्मा ने कहा कि बेंगलुरु में जीतू पटवारी जी से हुए धक्का-मुक्की के लिए हम कर्नाटक पुलिस एवं भाजपा को जिम्मेदार मानते हैं। जीतू पटवारी इंदौर एवं मध्य प्रदेश के बेटे हैं और मध्य प्रदेश के बेटे का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार द्वारा कांग्रेस के मंत्री जीतू पटवारी और लखन यादव को गिरफ्तार किया गया और उनके साथ गुंडागर्दी की गई।