ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे कमलनाथ के मंत्री, पुलिस के साथ हाथापाई, गिरफ्तार

By गुणातीत ओझा | Updated: March 12, 2020 16:49 IST2020-03-12T16:25:24+5:302020-03-12T16:49:09+5:30

बागी विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी बेंगलुरु पहुंचे तो उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। पुलिस के साथ मंत्री की हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

kamal nath s minister jitu patwari went to meet rebel congress mlas in bengaluru arrested | ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे कमलनाथ के मंत्री, पुलिस के साथ हाथापाई, गिरफ्तार

कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने रिसॉर्ट पहुंचे थे जीतू पटवारी

Highlightsबेंगलुरु में कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी के साथ मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तारकांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने रिसॉर्ट पहुंचे थे जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे कमलनाथ के मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी को पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योतिरादित्य के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 19 विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। बागी विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी वहां पहुंचे तो उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। पुलिस के साथ मंत्री की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंत्री को गिरफ्तार करने की घटना सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने कहा कि हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरु गए थे। उनके साथ मारपीट की गई, हमारे पास जानकारी है कि हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है और हमारे मंत्रियों और विधायकों को रिहा नहीं करती है, तो हमें इसे अदालत में ले जाएंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव मनीष शर्मा ने कहा कि बेंगलुरु में जीतू पटवारी जी से हुए धक्का-मुक्की के लिए हम कर्नाटक पुलिस एवं भाजपा को जिम्मेदार मानते हैं। जीतू पटवारी इंदौर एवं मध्य प्रदेश के बेटे हैं और मध्य प्रदेश के बेटे का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार द्वारा कांग्रेस के मंत्री जीतू पटवारी और लखन यादव को गिरफ्तार किया गया और उनके साथ गुंडागर्दी की गई।

Web Title: kamal nath s minister jitu patwari went to meet rebel congress mlas in bengaluru arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे