शिवराज सिंह ने कहा- बजरंग दल के गौरक्षकों को टारगेट कर मॉब लिंचिंग कानून ला रही सरकार, हम करेंगे विरोध
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 24, 2019 19:38 IST2019-07-24T19:38:00+5:302019-07-24T19:38:00+5:30
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने रेत खनन के अधिकार पंचायतों को दिए थे लेकिन अब बाहर के गुंडे बदमाशों ने नर्मदा तट पर डेरा डाल लिया है और गुंडागर्दी करके रेत खनन कर रहे हैं.

File Photo
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार बजरंग दल के गौ रक्षकों को टारगेट कर मॉब लिंचिंग कानून ला रही है. हम इसका विरोध करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अवैध रेत खनन व्यापक तौर पर हो रहा है. बारिश में रेत के पहाड़ खड़े कर दिए गए हैं. इन सबके विरोध में 11 अगस्त के बाद आंदोलन करेंगे.
चौहान ने कहा कि हमने रेत खनन के अधिकार पंचायतों को दिए थे लेकिन अब बाहर के गुंडे बदमाशों ने नर्मदा तट पर डेरा डाल लिया है और गुंडागर्दी करके रेत खनन कर रहे हैं.
उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा माब लिंचिंग के प्रस्तावित कानून का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक माब लिंचिंग की कोई घटना गाय को लेकर नहीं घटी है. नीमच, भोपाल और रायसेन में हुई घटनाएं अलग-अलग कारणों से हुई हैं. कमलनाथ सरकार सिर्फ गौरक्षकों को निशाना बनाकर यह कानून ला रही है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सिंगरौली, सतना में जिंदा जलाने की घटनाएं बदहाल व्यवस्था उजागर कर रही हैं. बेटी बचाओ आंदोलन के लिए टेलीफोन और मिसकाल नंबर जारी करने के साथ शिवराज ने कहा कि इसके लिए भोपाल के अलावा दूसरे जिलों से भी प्रस्ताव आ रहे हैं. साथ ही लोगों की दिक्कतें भी सामने आ रही हैं, जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा.