मध्य प्रदेश की सियासत में हनी ट्रैप कांड की वापसी! कमलनाथ बोले- 'मेरे पास है पेन ड्राइव', भाजपा का हमला

By भाषा | Updated: May 21, 2021 17:56 IST2021-05-21T17:06:35+5:302021-05-21T17:56:50+5:30

कमलनाथ के हनी ट्रैप कांड की पेन ड्राइव उनके पास होने के बयान ने मध्य प्रदेश में राजनीति को गरमा दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ऐसे बयान देकर कमलनाथ ने पद तथा गोपनीयता की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन किया है।

Kamal Nath breaks constitutional oath by saying that honey drive case has pen drive near him: BJP | मध्य प्रदेश की सियासत में हनी ट्रैप कांड की वापसी! कमलनाथ बोले- 'मेरे पास है पेन ड्राइव', भाजपा का हमला

कमलनाथ के हन ट्रैप कांड पर बयान को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति तेज (फाइल फोटो)

Highlightsकमलनाथ ने हनी ट्रैप कांड की पेन ड्राइव अपने पास होने की बात कहकर पद तथा गोपनीयता का उल्लंघन किया: भाजपाभाजपा का आरोप- हनी ट्रैप कांड का शिगूफा छोड़कर कांग्रेस कर रही है राज्य सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश

इंदौर: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ पर शुक्रवार को यह आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की कि उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान सामने आए कुख्यात हनी ट्रैप कांड की पेन ड्राइव अपने पास होने की बात कहकर उन्होंने इस पद और गोपनीयता की संवैधानिक शपथ का खुला उल्लंघन किया है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, "कमलनाथ ने ताजा बयान में हनी ट्रैप कांड की पेन ड्राइव अपने पास होने की बात कहकर पद तथा गोपनीयता की संवैधानिक शपथ का स्पष्ट उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ इस कांड के सबूतों से छेड़छाड़ और (पेन ड्राइव में जिनके फुटेज कैद हैं) ब्लैकमेल करने के आरोपों में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।"

उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान हनी ट्रैप कांड में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) में शामिल अफसरों को जवाब देना चाहिए कि इस बहुचर्चित मामले की पेन ड्राइव उस समय के मुख्यमंत्री (कमलनाथ) के पास कैसे पहुंच गई और क्या कमलनाथ ने इसका दुरुपयोग करते हुए जांच को प्रभावित किया था?

हनी ट्रैप गिरोह की पांच महिलाओं और उनके ड्राइवर को भोपाल और इंदौर से सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय अदालत में 16 दिसंबर 2019 को पेश आरोप पत्र में कहा था कि यह संगठित गिरोह मानव तस्करी के जरिये भोपाल लायी गयी युवतियों के इस्तेमाल से धनवान लोगों और ऊंचे ओहदों पर बैठे लोगों को अपने जाल में फांसता था। फिर अंतरंग पलों के खुफिया कैमरे से बनाये गये वीडियो, सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट आदि आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

उमंग सिंघार को लेकर कांग्रेस की सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश!

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने आरोप लगाया कि हनी ट्रैप कांड की पेन ड्राइव का शिगूफा छोड़कर कमलनाथ प्रदेश सरकार पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप का सामना कर रहे पूर्व मंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को कानून के पंजों से बचाया जा सके।

दूसरी ओर, विपक्षी कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ के पूर्व मंत्रिमंडल में शामिल रहे सिंघार पर उनकी एक महिला मित्र द्वारा भोपाल में की गई आत्महत्या के हालिया मामले में कथित सियासी रंजिश के चलते प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, "आत्महत्या से पहले महिला के छोड़े गए पत्र में सिंघार के बारे में कही गईं बातों के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानून के दायरे में पुलिस अपना काम कर रही है। वैसे भी कांग्रेस के चरित्र और सिंघार के इतिहास से सब लोग वाकिफ हैं।"

शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि कमलनाथ ने अपने ताजा बयान में "इंडियन कोरोना" (कोरोना वायरस का भारतीय स्वरूप) शब्द का इस्तेमाल कर भारत का अपमान किया जो देश को बदनाम करने की बड़ी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "क्या कमलनाथ को यह कहने में कष्ट होता है कि चीन के वायरस से ही कोविड-19 की महामारी दुनिया भर में फैली है?"

कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच मध्य प्रदेश में मार्च और अप्रैल के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत को लेकर कमलनाथ के दावे पर भी शर्मा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कमलनाथ सूबे में महामारी से मौत के झूठे आंकड़े पेश कर समाज को गुमराह कर रहे हैं और भय का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Web Title: Kamal Nath breaks constitutional oath by saying that honey drive case has pen drive near him: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे