जब शिवराज सिंह चौहान निक्कर में थे तब मैं सांसद बन गया था, कमलनाथ ने एमपी सीएम पर बोला हमला

By अनिल शर्मा | Published: July 12, 2022 10:08 AM2022-07-12T10:08:25+5:302022-07-12T10:14:34+5:30

शिवराज सिंह के आरोपों पर कमलनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि मैं नगर निगम का मतदाता नहीं हूं मेरा गांव नगर निगम में नहीं आता। अगर मैं नगर निगम का मतदाता होता तो मैं जरूर वोट देता

Kamal Nath attacked Shivraj Singh Chouhan When Shivraj Singh Chouhan was in Nikkar I became an MP | जब शिवराज सिंह चौहान निक्कर में थे तब मैं सांसद बन गया था, कमलनाथ ने एमपी सीएम पर बोला हमला

जब शिवराज सिंह चौहान निक्कर में थे तब मैं सांसद बन गया था, कमलनाथ ने एमपी सीएम पर बोला हमला

Highlightsशिवराज सिंह ने निगम चुनाव में वोट नहीं डालने को लेकर कमलनाथ पर कटाक्ष किया थाशिवराज ने कहा था कि जो व्यक्ति खुद अपनी पार्टी को वोट ना दे, वह क्या विकास करेगा

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौकों दर मौकों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर हमलावर रहे हैं। चाहे महाराष्ट्र में सियासी संकट हो या फिर मध्य प्रदेश की विकास की बात, हर मौकों पर शिवराज कमलनाथ पर निशाना साधने से चूकते नहीं है। रविवार को शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर वोट नहीं डालने को लेकर उनकी आलोचना की तो इस बार कमलनाथ भी चुप नहीं बैठे।

शिवराज सिंह ने निगम चुनाव में वोट नहीं डालने को लेकर कमलनाथ पर कटाक्ष किया था। एमपी के सीएम ने कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कमलनाथ ने तो अपना वोट ही नहीं दिया। जो व्यक्ति खुद अपनी पार्टी को वोट ना दे, वह क्या विकास करेगा। इस पर कमलनाथ ने उनको करारा जवाब दिया।

कमलनाथ ने कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान निक्कर में थे, मैं सांसद बन गया था। बकौल कमलनाथ- मैं नगर निगम का मतदाता नहीं हूं मेरा गांव नगर निगम में नहीं आता। अगर मैं नगर निगम का मतदाता होता तो मैं जरूर वोट देता लेकिन शिवराज सिंह के पेट में दर्द हो रहा है कि मैंने वोट नहीं डाला। कमलनाथ ने आगे कहा,  जब ये निक्कर में थे तब मैं MP बन गया था।

शिवराज चौहान ने मुरैना नगर पालिका निगम में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। महापौर पद की प्रत्याशी मीना जाटव और 47 वार्डों में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोला। इस दौरान शिवराज ने मुरैना का विकसित शहर बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मेरे खजाने में पैसे की कमी नहीं है। 

Web Title: Kamal Nath attacked Shivraj Singh Chouhan When Shivraj Singh Chouhan was in Nikkar I became an MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे