कमल हासन कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: November 22, 2021 16:10 IST2021-11-22T16:10:38+5:302021-11-22T16:10:38+5:30

कमल हासन कोरोना वायरस से संक्रमित
चेन्नई, 22 नवंबर मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष एवं अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को कहा कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं।
हासन ने ट्वीट किया, “अमेरिका से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी। जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। मैंने खुद को अस्पताल में पृथक रखा है। हर किसी को यह महसूस करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए कि कोविड-19 का प्रसार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।