कल्याण डोम्बिवली स्थानीय निकाय ने स्कूलों से कहा कि कोविड—19 के तीसरे लहरे के लिये तैयार रहें

By भाषा | Updated: June 12, 2021 19:00 IST2021-06-12T19:00:43+5:302021-06-12T19:00:43+5:30

Kalyan Dombivli local body asked schools to be prepared for the third wave of Kovid-19 | कल्याण डोम्बिवली स्थानीय निकाय ने स्कूलों से कहा कि कोविड—19 के तीसरे लहरे के लिये तैयार रहें

कल्याण डोम्बिवली स्थानीय निकाय ने स्कूलों से कहा कि कोविड—19 के तीसरे लहरे के लिये तैयार रहें

ठाणे, 12 जून कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने स्कूलों में कोविड देख भाल केंद्र एवं पृथक—वास केंद्र स्थापित करने का निर्णय किया है । एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

केडीएमसी ने बयान में कहा है कि ''मेरे छात्र, मेरी जिम्मेदारी'' कार्यक्रम के तहत स्थानीय निकाय विभाग के स्कूलों एवं निजी स्कूलों के आठ से 12 साल की उम्र के छात्रों का कोरोना वायरस संक्रमण जांच किया जायेगा ।

इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी लक्षण पाया जाता है तो ऐसे छात्रों को उनकी मता पिता की सहमति लेकर इलाज के लिये कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया जायेगा ।

बयान में कहा गया है कि ये कोविड देखभाल केंद्र चिकित्सा के साथ-साथ मनोरंजन सुविधाओं से भी लैस होंगे।

इसमें कहा गया है कि केडीएमसी स्कूलों की विस्तृत जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया है और उनसे कहा गया है कि वह स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ऐसे केंद्रों के लिये आरक्षित रखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kalyan Dombivli local body asked schools to be prepared for the third wave of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे