खुर्शीद के बयान पर ज्योतिरादित्य ने कहा- उनकी टिप्पणी पर कुछ नहीं कहना, हां कांग्रेस को आत्म निरीक्षण की जरूरत है
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 9, 2019 19:49 IST2019-10-09T19:36:42+5:302019-10-09T19:49:25+5:30
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर पार्टी के विरोधी बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। सिंधिया ने यहां कहा कि कांग्रेस को अपने भीतर झांकने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया। (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर पार्टी के विरोधी बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। सिंधिया ने यहां तक कहा कि कांग्रेस को अपने भीतर झांकने की जरूरत है। उनसे सलमान खुर्शीद द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''मैं किसी और की टिप्पणी पर जवाब नहीं देना चाहूंगा लेकिन हां इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस को आत्म निरीक्षण की जरूरत है।''
बता दें कि मंगलवार (8 अक्टूबर) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी की हालत को लेकर दुख बया किया था। सलमान खुर्शीद ने कहा था, ''आज हम एक पार्टी के तौर पर जहां हैं उसके लिए मुझे बहुत दुख और चिंता है। कोई बात नहीं, जो भी हो हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे, हम उन लोगों की तरह हैं जिन्हें हर चीज पार्टी से मिलती है और जब पार्टी का खराब समय आया तो उन्होंने छोड़ दिया। वे पार्टी छोड़कर चले गए।''
Jyotiraditya Scindia,Congress on Salman Khurshid's remark: I would not like to react on someone else's comment but yes no doubt that the Congress needs to do self introspection. https://t.co/P22EyRzeFapic.twitter.com/RhSyYI0utc
— ANI (@ANI) October 9, 2019
बता दें कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार पार्टी के अंदरूनी कारणों से विवादों में हैं।
Salman Khurshid, Congress: I have very deep pain&concern about where we are today as a party. No matter what happens we won't leave the party, we aren't like those who got everything from the party&when the chips were down, things were difficult they left the party & walked away. pic.twitter.com/Q76AzrMdfy
— ANI (@ANI) October 9, 2019
पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा निष्प्रभावी किए जाने के फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी लीक से हटकर स्वागत किया था। वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के साथ उनकी कथित अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।