लाइव न्यूज़ :

बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया का पहला ट्वीट, जानें पीएम मोदी और अमित शाह के लिए क्या लिखा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 12, 2020 09:01 IST

18 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने 11 मार्च को बीजेपी का दामन थाम लिया। सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार मुश्किल में आ गई है क्योंकि सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं ।मध्य प्रदेश के सियासी तूफान के केंद्र में 49 वर्षीय ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।

नई दिल्ली: लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के कुछ घंटे बाद अपना पहला ट्वीट किया।  ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए। बीती रात उन्होंने बीजेपी में शामिल होते ही एक घंटे के अतंरात में दो ट्वीट किए। सिंधिया ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मौजूदा पार्टी चीफ जेपी नड्डा का धन्यवाद दिया। बीजेपी में शामिल होते ही कुछ घंटे बाद ही सिंधिया को राज्यसभा का टिकट भी मिल गया है। बीजेपी में शामिल होने से एक दिन पहले ( 10 मार्च) सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी। 

सिंधिया ने ट्वीट में लिखा, ''जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और बीजेपी परिवार के सदस्यों का शुक्रिया कि मुझे स्वीकार करने और पार्टी में मेरा स्वागत किया। यह मेरे जीवन में सिर्फ एक अहम मोड़ नहीं है, बल्कि पीएम मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व में सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर भी है।''

Thanking @JPNadda ji, @narendramodi ji, @AmitShah ji & members of the BJP family for accepting& welcoming me. It’s not just a turning point in my life,but also an opportunity for me to continue my commitment towards public service under the inspirational leadership of PM Modi ji.— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 11, 2020

सिंधिया ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''जिस आत्मीयता के साथ बीजेपी के सभी वरिष्ठजनो ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं, मेरा स्वागत किया है उससे मैं अभिभूत हूँ।आप सभी को हृदय से धन्यवाद।''

जिस आत्मीयता से @BJP4India के सभी वरिष्ठजनो ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं, मेरा स्वागत किया है उससे मैं अभिभूत हूँ।आप सभी को हृदय से धन्यवाद।— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 11, 2020

मध्य प्रदेश: बीजेपी में शामिल होते ही कमलनाथ सरकार पर संकट 

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को राज्य की राजधानी से दूर भेज दिया है। सिंधिया के नजदीकी 22 विधायकों के इस्तीफों से मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस गिरने की कगार पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने अपने करीब 90 विधायकों को जयपुर के पास एक रिजॉर्ट में भेज दिया, वहीं राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरूग्राम के एक लग्जरी होटल भेज दिया है। इस बीच इस्तीफा देने वालों में से 19 को बेंगलुरु में एक होटल में रखा गया है। इनके इस्तीफे बीजेपी विधानसभाध्यक्ष के पास लेकर गई थी।

संख्या बल को लेकर प्रयास तेज होने और ‘मित्र राज्यों’ में रिजॉर्ट राजनीति तेज होने के बीच सिंधिया बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो गए और कहा कि देश का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। विधायकों को जिन राज्यों में रखा गया है उनमें से राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है जबकि हरियाणा और कर्नाटक में बीजेपी की सरकारें हैं।

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियामध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकमलनाथनरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत