लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस पर बरसे सिंधिया, 'मैं कमलनाथ-दिग्विजय की तरह नहीं, जो सिर्फ जेब की फिक्र करे, राम मंदिर के विरोधियों को...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 23, 2020 19:50 IST

मध्य प्रदेश सदस्यता अभियान 2020 में रविवार को ग्वालियर दक्षिण व ग्रामीण विधानसभा के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के 5000 से ज़्यादा वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, अबांह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के 6000 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- वल्लभ भवन मध्य प्रदेश के लोकतंत्र के मंदिर से कम नहीं है। उस मंदिर को कमलनाथ जी ने दलाली का अड्डा बना दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-चम्बल की माटी में जन्म लेने वाला व्यक्ति न अन्याय कर सकता है और न ही उसे सहन कर सकता है।

भोपाल: मध्य प्रदेश सदस्यता अभियान 2020 में रविवार (23 अगस्त) को बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य माधराव सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मुख्यमंत्री पद कोई ताज या कुर्सी नहीं होती कमलनाथ जी, जनता की सेवा की बड़ी जिम्मेदारी होती है। आपने जनता से वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार किया। आप जनता से किये वादे पूरे करते तो हमें सड़कों पर नहीं उतरना होता।' सिंधिया ने कहा, मैं और मेरे सहयोगी कभी कुर्सी के सेवक नहीं रहे। यदि मुझे कुर्सी का लालच होता तो जब उपमुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था, उसे तभी स्वीकार कर लेता! मुझे जनता के लिये सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ना, कुर्सी से ज्यादा अहम लगा। 

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ जमकर वादा खिलाफी की: ज्योतिरादित्य सिंधिया 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,वल्लभ भवन मध्य प्रदेश के लोकतंत्र के मंदिर से कम नहीं है। उस मंदिर को कमलनाथ जी ने दलाली का अड्डा बना दिया। जनता के साथ विश्वासघात और छल किया। मेरे लिये यह असहनीय था, इस लिये भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का फैसला लिया। 

उन्होंने कहा, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ जमकर वादा खिलाफी की। मैं पूछना चाहता हूं कि 15 माह के मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी जनता से मिलने क्यों नहीं गये? आज जनता के पास मौका है कि भ्रष्टों को सबक सिखाये।

मैं कांग्रेस के काले कारनामें बहुत अच्छे से जानता हूं: ज्योतिरादित्य सिंधिया 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हमारी अपेक्षा कभी कुर्सी या पद की लालसा नहीं थी, हमारी अपेक्षा थी कि ग्वालियर–चंबल समेत पूरे मध्यप्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा।  गरीब जनता को उनका वाजिब हक मिलेगा लेकिन कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जो मध्य प्रदेश का पूरा बंटाधार करे, जो अपने लोगों के साथ अत्याचार और विश्वासघात करे। उसपर जनता विश्वास नहीं करेगी।मैंने कांग्रेस को अंदर से देखा है इसलिये इनके काले कारनामें बहुत अच्छे से जानता हूं।

मैं कमलनाथ और दिग्विजय की तरह नहीं हूं, जो सिर्फ अपनी जेब की फिक्र करें:  ज्योतिरादित्य सिंधिया 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जो मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों का तथा अपने प्रदेश की जनता का सम्मान और विश्वास नहीं कर सकता, उसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई औचत्य नहीं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं कमलनाथ जी या दिग्विजय सिंह जी की तरह नहीं हूं, कि सिर्फ अपनी जेब की फिक्र करें। मेरे लिये मेरी जनता स्वस्थ रहेगी तभी चैन पड़ेगा, यदि जनता त्रस्त हुई तो ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के लिये सड़क पर उतरेगा।'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया, उन्हें आज हनुमान जी याद आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि वोटबैंक नहीं छिटक जाये। कांग्रेस जनता की समस्याओं की चिन्ता नहीं करती है, बल्कि अपने वोट बैंक की चिन्ता करती है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मेरी प्रेरणा मेरी दादी पूज्य राजमाता और मेरे स्वर्गीय पिताजी हैं, जिन्होंने जनता के साथ अन्याय होते देखा तो कुर्सी को लात मार दी थी। कमलनाथ जी, जनता के हक में लड़ाई लड़ना यदि गद्दारी है तो हां मैं गद्दार हूं।

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियामध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेसदिग्विजय सिंहकमलनाथग्वालियर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत