नई दिल्ली, 1 सितंबर: वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने शनिवार को अगले चीफ जस्टिस के लिए रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश की है। सीजेआई दीपक मिश्रा ने वरिष्ठता के सिद्धांत के मुताबिक ही जस्टिस रंजन गोगोई को अपना उत्तराधिकारी चुना है।
बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में परंपरा के मुताबिक रिटायर होने वाले चीफ जस्टिस को अपने कार्यकाल के आखिरी महीने से एक महीने पहले सिफारिश भेजनी होती है। बीते हफ्ते कानून मंत्रालय ने उनके उत्तराधिकारी के नाम की मांग करते हुए जस्टिस मिश्रा को औपचारिक चिट्ठी भेजी थी। सीजेआई ने जस्टिस गोगोई के नाम पर मुहर लगाते हुए अपना जवाब दे दिया है।
खबरों कि मानें तो अगले सीजेआई के नाम की सिफारिश के साथ-साथ जरुरी कागजात भी केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेजा जा रहा है।
जानें कौन है जस्टिस रंजन गोगोई
जस्टिस रंजन गोगोई असम के मूल निवासी हैं। गोगोई का जन्म 18 नवंबर 1954 को हुआ। जस्टिस गोगोई ने साल 1978 में अपने करियर की शुरूआत एक वकील के तौर पर की। इसके बाद वह 28 फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज बने। गुवाहाटी हाईकोर्ट में 9 साल तक जज की कुर्सी संभालने के बाद 9 सितंबर 2010 को उनका ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर हुआ। इसके बाद 12 फरवरी 2011 को वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, और 23 अप्रैल 2012 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में आए।
बता दें कि सीजेआई चुने जाने के बाद जस्टिस गोगोई का कार्यकाल एक साल, एक महीने और 14 दिन का होगा। वह 17 नवंबर 2019 को रिटायर होंगे।