कोलकाताः हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कर्णन ने बनाई नई पार्टी, लोकसभा चुनाव में उतारेंगे सभी महिला उम्मीदवार 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 17, 2018 11:25 AM2018-05-17T11:25:57+5:302018-05-17T11:37:34+5:30

उन्होंने कहा, 'हम अपनी पार्टी के पंजीकरण के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त से संपर्क कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो।

Justice Karnan launches party to contest 2019 Lok sabha polls | कोलकाताः हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कर्णन ने बनाई नई पार्टी, लोकसभा चुनाव में उतारेंगे सभी महिला उम्मीदवार 

कोलकाताः हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कर्णन ने बनाई नई पार्टी, लोकसभा चुनाव में उतारेंगे सभी महिला उम्मीदवार 

कोलकाता, 17 मई: कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन ने अपनी राजनीतिक पार्टी 'एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी' के गठन का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी पार्टी की घोषणा के साथ यह भी कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यहां तक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ पूरे देश में चुनाव लड़ेंगे। खास बात यह है कि इस लोकसभा चुनाव में केवल महिला उम्मीदवार ही मैदान में उतारी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में वह केवल महिला उम्मीदवार उतारेंगे। 

न्यायमूर्ति कर्णन ने कहा कि उनकी 'एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी' वाराणसी सहित समूचे देश में चुनाव लड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं।

यहां कई मानवाधिकार संगठनों द्वारा आयोजित एक सम्मेलन से इतर न्यायमूर्ति कर्णन ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरी पार्टी आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। हम सीटों की संख्या पर फैसला करेंगे, लेकिन केवल महिला प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेंगे। 

उन्होंने कहा, 'हम अपनी पार्टी के पंजीकरण के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त से संपर्क कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो।

Web Title: Justice Karnan launches party to contest 2019 Lok sabha polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे