बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति पर जारी विवाद के बीच चांसलर जस्टिस (रिटायर) गिरिधर मालवीय ने कहा है कि छात्रों ने जो मुद्दा उठाया है, वो गलत है। जस्टिस गिरिधर ने साथ ही कहा कि अगर बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय अगर आज जिंदा होते तो इस नियुक्ति का जरूर समर्थन करते।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीएचयू चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय ने कहा, 'छात्रों का स्टैंड पूरी तरह गलत है। महामना (बीएचयू फाउंडर, मदन मोहन मालवीय) की सोच काफी बड़ी थी। अगर वे आज जिंदा होते तो निश्चित तौर पर नियुक्ति को अपना समर्थन देते।'
बता दें कि कुछ छात्र फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विरोध कर रहे हैं। ये छात्र संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान (एसवीडीवी) के साहित्य संकाय में खान के चयन के विरोध में धरने पर बैठे हैं।