जैसे एक जमाने में इंदिरा जी ने अति कर दी थी वैसे ही अब मोदी जी ने अति कर दी है - अरविंद केजरीवाल

By शिवेंद्र राय | Published: March 1, 2023 07:07 PM2023-03-01T19:07:06+5:302023-03-01T19:08:40+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भाजपा ज्वाइन कर लें तो वह कल ही छूट जाएंगे। सारे मुकदमें भी वापस हो जाएंगे। इनका मकसद आम आदमी पार्टी को रोकना है। लेकिन हमें रोकना नामुमकिन है।"

Just like Indira ji had done too much at one time, similarly now Modi ji do Arvind Kejriwal | जैसे एक जमाने में इंदिरा जी ने अति कर दी थी वैसे ही अब मोदी जी ने अति कर दी है - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsमनीष सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में हैंकेजरीवाल ने कहा- सिसोदिया ने अच्छा काम किया इसलिए मोदी जी ने जेल भेजाकेजरीवाल ने कहा- ये सबकुछ भाजपा द्वारा दिल्ली के काम रोकने के लिए किया जा रहा है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया  की दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ये सबकुछ भाजपा द्वारा दिल्ली के काम रोकने के लिए किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे।

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बारे में केजरीवाल ने कहा,  "सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य और मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया उसकी दुनिया कायल है। इन दोनों पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री ने केवल दिल्ली की जनता का काम रोकने के लिए इन दोनो को जेल में डाल दिया। शराब नीति तो बस एक बहाना है। इनका मकसद सरकार का काम रोकना है। मनीष सिसोदिया ने अच्छा काम किया इसलिए मोदी जी ने जेल भेजा।"

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "आज अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भाजपा ज्वाइन कर लें तो वह कल ही छूट जाएंगे। सारे मुकदमें भी वापस हो जाएंगे। इनका मकसद आम आदमी पार्टी को रोकना है। लेकिन हमें रोकना नामुमकिन है। अगर एक आम आदमी की भाषा में कहा जाए तो मनीष सिसोदिया पर शराब वालों से पैसे खाने का आरोप है, लेकिन जांच एजेंसियों को उनके घर, बैंक, लॉकर, उनके रिश्तेदारों के घर कहीं से कुछ नहीं मिला। जब कुछ था ही नहीं तो मिलेगा कहां से।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे एक जमाने में इंदिरा जी ने अति कर दी थी वैसे ही अब मोदी जी ने अति कर दी है। जब अति हो जाती है तब प्रकृति अपना काम करती है। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में आप का हर नेता लोगों के घरों में जाकर भाजपा की असलियत बताएगा।

बता दें कि दिल्ली के आबकारी घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में हैं। मनीष सिसौदिया को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। दिल्ली की एक अदालत से उन्हें 4 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया था। मनीष सिसोदिया ने अब अपने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के विभाग अन्य मंत्रियों में बांट दिए हैं। इसके अलावा आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाने का फैसला किया गया है।

Web Title: Just like Indira ji had done too much at one time, similarly now Modi ji do Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे