उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्वत मांगने वाला कनिष्ठ अभियंता निलम्बित

By भाषा | Updated: September 2, 2021 11:49 IST2021-09-02T11:49:07+5:302021-09-02T11:49:07+5:30

Junior Engineer who sought bribe in Uttar Pradesh's Bareilly suspended | उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्वत मांगने वाला कनिष्ठ अभियंता निलम्बित

उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्वत मांगने वाला कनिष्ठ अभियंता निलम्बित

बरेली जिले में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोपी एक कनिष्ठ अभियंता को निलम्बित कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अशोक चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बरेली स्थित फरीदपुर सबस्टेशन पर तैनात कनिष्ठ अभियंता अश्वनी वर्मा द्वारा रिश्वतखोरी करने का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे निलम्बित कर दिया गया है। आरोप है कि हर नए बिजली कनेक्शन पर वह 500 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। चौरसिया ने बताया कि ऑडियो प्रकरण की जांच के लिए समिति बनाई जा रही है। उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित बिजली उपकेन्द्र पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम और लाइनमैन सोबरन सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। दोनों पर वसूली में कनिष्ठ अभियंता का साथ देने का आरोप है। शिवम को तत्काल काम से हटाने के साथ सोबरन सिंह को काम से हटाने के लिए संबंधित कंपनी को पत्र लिखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior Engineer who sought bribe in Uttar Pradesh's Bareilly suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ashwani Verma