जंगलराज वाले ‘मुखौटा’ लगाकर अच्छी बातें और चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं : नड्डा
By भाषा | Updated: November 4, 2020 17:53 IST2020-11-04T17:53:51+5:302020-11-04T17:53:51+5:30

जंगलराज वाले ‘मुखौटा’ लगाकर अच्छी बातें और चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं : नड्डा
लौरिया (बिहार), चार नवंबर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजद सहित विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि जंगलराज वाले भी ‘‘मुखौटा’’लगाकर अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं और नौकरी सहित चुनावी घोषणाएं करके गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे लोग विकास नहीं कर सकते ।
लौरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली दी। इसके बाद अब तो जंगलराज वाले भी मुखौटा लगाकर अच्छी-अच्छी बातें करने लगे हैं।’’
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ये बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं और बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
नड्डा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जंगलराज के लोग क्या जानें कि विकास क्या होता है।’’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में आज से 15 साल पहले कभी भी विकास की चर्चा नहीं होती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कारण चुनाव में जंगलराज के युवराजों को अगर विकास की चर्चा करनी पड़ रही है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में बिहार से गायब थे और ये लोग दिल्ली में बैठे थे, क्योंकि तेजस्वी यादव को यहां कोरोना वायरस से डर लगता था।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में बिहार के लोगों की चिंता नीतीश कुमार की सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है। उन्होंने बिहार विधानसभा की बैठक से विपक्ष के नेता के तौर पर अनुपस्थित रहने के लिये तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा में विपक्ष के नेता का अनुपस्थित होना बिहार की जनता के साथ धोखा है। इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और मेहनत करने वाले नीतीश कुमार जी को काम दीजिए।’’
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने नरकटियागंज में एक रोड शो में भी हिस्सा लिया ।
राजग को जनादेश देने की अपील करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘चुनाव में लोग आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे, आपको सिर्फ ये ध्यान में रखना है कि बिहार के विकास के लिए सड़क, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्य किस सरकार ने किया है।’’
तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे पर तंज करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जंगलराज वाले आज बिहार की जनता से बोल रहे हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे लेकिन उन्हें पहले बिहार की जनता को जवाब देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में 25 से 30 लाख लोग बिहार से पलायन क्यों कर गए ।
महिला सशक्तीकरण की दिशा में बिहार सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहले बिहार की लड़कियां बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देती थीं लेकिन आज लड़कियां शान के साथ पोशाक पहनकर साइकिल में स्कूल जाती हैं।
उन्होंने कहा कि ये बिहार की महिलाओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि बिहार में बालिकाओं को इंटरमीडिएट पास करने पर नीतीश सरकार 25 हजार की राशि देती है और साथ ही स्नातक करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है।
उन्होंने लालू प्रसाद के राजद पर राज्य को पीछे ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘तेल पिलावन, लाठी भजावन’’ वाले लोगों ने पहले भी मौका मिलने पर कुछ नहीं किया और आगे भी कुछ नहीं करेंगे।
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अराजक राजद, विध्वसंकारी भाकपा माले और कांग्रेस से विकास की अपेक्षा नहीं की जा सकती। राजद की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कानून व्यवस्था की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे।
नड्डा ने कहा कि बिहार में 15 साल पहले शाम के बाद बाजार में निकलने के हिम्मत नहीं होती थी।
उन्होंने कहा कि लालू राज में शहाबुद्दीन में खुलेआम घूमता था और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद उसे जेल भेजा गया। उन्होंने तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या का भी जिक्र किया।
नड्डा ने कहा कि अगर कुशासन की सरकार आयेगी तब विकास की गाड़ी पटरी से उतर जायेगी।
नड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘जंगलराज में ठेकेदारों को मौत के घाट उतारा जाता था, इंजीनियरों को मारा जाता था, अपहरण उद्योग चलता था, डॉक्टर खौफ के माहौल में काम करते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘आज राजद और माले दोनों मिल गए हैं और इनके साथ कांग्रेस है। क्या ऐसे लोगों को आप वोट देंगे?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी मोदी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगे हैं।
नड्डा ने कहा कि राम मंदिर के मामले में एक पक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में इस मामले का लटकाने का प्रयास किया । उन्होंने कहा, ‘‘देश के सभी लोग चाहते थे कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बने। कांग्रेस ने इसे लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम किया।’’
उन्होंने कहा कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने, तब इस मामले में प्रतिदिन सुनवाई हुई और रामजन्मभूमि के पक्ष में फैसला आया और अब वहां भव्य राममंदिर बन रहा है।
नड्डा ने कहा कि पहले भाजपा के लोग नारे लगाते थे कि एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे, जब मोदी सरकार आई तब अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया।
भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री के 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के खर्च होने का ब्योरा दिया और कहा कि आधारभूत ढांचे के विकास के लिये अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये दिये गए।