‘कांग्रेस की राफेल सौदे पर जेपीसी की मांग राजनीतिक दिखावा है’

By भाषा | Published: December 18, 2018 10:06 AM2018-12-18T10:06:35+5:302018-12-18T10:06:35+5:30

रक्षा मंत्री, विवादास्पद राफेल विमान सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर पूरे देश के 70 शहरों में मुख्य विपक्षी पार्टी पर हमले के लिए भाजपा के संवाददाता सम्मेलनों के तहत मीडिया से बातचीत कर रही थीं।

JPC's demand for Congress's Raphael deal is political: Nirmala Sitharaman | ‘कांग्रेस की राफेल सौदे पर जेपीसी की मांग राजनीतिक दिखावा है’

फाइल फोटो

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जेपीसी से जांच कराये जाने की मांग को सोमवार को एक ‘राजनीतिक दिखावा’ करार दिया।

उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में बोफोर्स सौदे में हुई जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) जांच का भी बहुत कम महत्व रहा।

भाजपा के मुंबई कार्यालय में संवाददाताओं के साथ बातचीत में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘जेपीसी (रक्षा सौदे में) की मांग, उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद वास्तविकता जानने (सचाई) के बजाय उनकी (कांग्रेस) राजनीतिक दिखावा ज्यादा लगती है।’’ 

रक्षा मंत्री, विवादास्पद राफेल विमान सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर पूरे देश के 70 शहरों में मुख्य विपक्षी पार्टी पर हमले के लिए भाजपा के संवाददाता सम्मेलनों के तहत मीडिया से बातचीत कर रही थीं।

Web Title: JPC's demand for Congress's Raphael deal is political: Nirmala Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे