लाइव न्यूज़ :

जेपी नड्डा ने ओपन लेटर के जरिए विपक्ष को दिया जवाब, कहा- कांग्रेस शासन में सांप्रदायिक हिंसा की लिस्ट है लंबी

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 18, 2022 12:39 IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओपन लेटर के जरिए विपक्षी दलों द्वारा जारी एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कांग्रेस के शासन में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ओपन लेटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।अपने पत्र के जरिए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासन में सांप्रदायिक हिंसा की लिस्ट लंबी है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सोमवार को देशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए नड्डा ने 13 राजनीतिक दलों के विपक्षी नेताओं द्वारा जारी एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कांग्रेस के शासन में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं।

अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा, "1969 में गुजरात, 1980 में मुरादाबाद, 1984 में भिवंडी, मेरठ 1987, 1980 के दशक में कश्मीर घाटी में हिंदुओं के खिलाफ विभिन्न घटनाएं, 1989 भागलपुर, 1994 हुबली।।।कांग्रेस शासन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की सूची लंबी है। इसी तरह दलितों और आदिवासियों के खिलाफ सबसे भीषण नरसंहार कांग्रेस के शासन में हुए हैं। यह वही कांग्रेस है जिसने संसदीय चुनाव में भी डॉ अंबेडकर को शिकस्त दी थी।" 

इसके अलावा जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर अपने पत्र में 'क्षुद्र', 'विभाजनकारी' और 'वोट बैंक' की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने विपक्षी दलों से "विकास की राजनीति" को अपनाने का आग्रह किया। अपनी बात को जारी रखते हुए नड्डा ने अपने पत्र में लिखा, "आज जब सभी धर्मों, सभी आयु समूहों के साथ-साथ जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग गरीबी को हराने और भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक साथ आए हैं, मैं विपक्ष से ट्रैक बदलने और विकास की राजनीति को अपनाने का आग्रह करूंगा।"

बताते चलें कि बीते शनिवार को विपक्षी नेताओं ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा के बीच चुप रहने का आरोप लगाया था। अपने बयान में विपक्षी दलों ने कहा था, "हम प्रधानमंत्री की चुप्पी पर हैरान हैं, जो कट्टरता का प्रचार करने वालों के शब्दों और कार्यों के खिलाफ बोलने में विफल रहे हैं और जो अपने शब्दों और कार्यों से हमारे समाज को उकसाते और भड़काते हैं। यह चुप्पी इस तथ्य का वाक्पटु प्रमाण है कि इस तरह की निजी सशस्त्र भीड़ आधिकारिक संरक्षण की विलासिता का आनंद लेती है।"

विपक्षी दलों द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया था, "हम देश के कई राज्यों में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। हम गहराई से चिंतित हैं, क्योंकि रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जिन क्षेत्रों में ये घटनाएं हुई हैं, वहां एक भयावह पैटर्न है। सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाले आक्रामक सशस्त्र धार्मिक जुलूसों से पहले भड़काऊ भड़काऊ भाषण दिए गए।" हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख विपक्षी दलों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, माकपा, भाकपा, द्रमुक, राजद, जेकेएनसी और अन्य शामिल हैं।

टॅग्स :जेपी नड्डाBJPभारतीय जनता पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो