दक्षिण दिल्ली में पत्रकार के मोबाइल की चोरी हुई, पुलिस बदमाशों को ढूढने में जुटी
By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:45 IST2021-03-04T20:45:22+5:302021-03-04T20:45:22+5:30

दक्षिण दिल्ली में पत्रकार के मोबाइल की चोरी हुई, पुलिस बदमाशों को ढूढने में जुटी
नयी दिल्ली, चार मार्च दक्षिणी दिल्ली के एक व्यस्त फ्लाईओवर पर चलते ऑटोरिक्शा से एक पत्रकार का मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए तीन व्यक्तियों का पता लगाने के लिए पुलिस मोबाइल टावरों से प्राप्त सूचनाओं की मदद ले रही है ।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंगलवार शाम को तीनों आरोपी मोदी मिल फ्लाईओवर पर पत्रकार कुणाल दत्त का मोबाइल झपटकर भाग गये। एक जानी मानी संवाद समिति के पत्रकार दत्त तिपहिया वाहन से जा रहे थे। झपटमार मोटरसाइकिल पर सवार थे।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी जिसके बाद मंगलवार रात को प्राथमिकी दर्ज की गयी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमारी नजर मामले पर है और जांच चल रही हैं। हम तीनों का पता लगाने के लिए मोबाइल टावरों से मिली सूचना का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।