राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को धमका रहे हैं शीर्ष नेतृत्व के चमचेः राहुल गांधी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 30, 2018 16:49 IST2018-07-30T16:28:54+5:302018-07-30T16:49:05+5:30

पूर्व सपा नेता अमर सिंह का उल्लेख करते हुए कल मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पूर्व की सरकारों में उद्योगपति क्या करते थे, अमर सिंह को सब पता है।

Journalist Threatened who are reporting Rafale scam, says Rahul Gandhi | राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को धमका रहे हैं शीर्ष नेतृत्व के चमचेः राहुल गांधी

राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को धमका रहे हैं शीर्ष नेतृत्व के चमचेः राहुल गांधी

नई दिल्ली, 30 जुलाईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे से जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के चमचे पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं कि या तो मत कवर करो या फिर...! सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे प्रेस के उन बहादुर लोगों पर गर्व है जो मिस्टर 56 के सामने खड़े हैं और सच का साथ दे रहे हैं। राफेल विमान सौदे को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है।

इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि राफेल सौदे पर सवाल का जवाब देने की बजाय पीएम मोदी नौटंकी कर रहे हैं। उद्योगपतियों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने  ये बयान दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि जब मोदी राफेल सौदे पर 'एक्सपोज' हो गए तो वह यह कहकर नौटंकी करने लगे कि वह भागीदार हैं हालांकि उन्होंने राफेल को लेकर उठाये गये सवाल का जवाब नहीं दिया।


पूर्व सपा नेता अमर सिंह का उल्लेख करते हुए कल मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पूर्व की सरकारों में उद्योगपति क्या करते थे, अमर सिंह को सब पता है। इस बारे में बब्बर ने कहा कि एक 'बीमार बेचारे' को उद्योगपतियों के सामने गवाह बनाकर पेश कर दिया गया। 

बब्बर ने कहा कि यह सवाल अभी भी खड़ा है कि राफेल सौदा सरकारी कंपनी एचएएल से क्यों छीना गया और क्यों इसे निजी कंपनी को सौंप दिया गया। निजी कंपनी भी ऐसी जो केवल 15 दिन पहले अस्तित्व में आयी हो और जिसे साइकिल कारोबार तक का अनुभव नहीं है। राहुल गांधी के खिलाफ की गयी टिप्पणियों पर बब्बर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की किसी उद्योगपति के साथ कोई तस्वीर नहीं है क्योंकि उनके उद्योगपतियों से कोई रिश्ते नहीं हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Journalist Threatened who are reporting Rafale scam, says Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे