Joshimath: प्रभावित परिवारों को बाजार के दर पर मुआवजा, फिर भी घरों को तोड़ने के विरोध में धरने पर बैठे स्थानीय लोग, जानिए वजह

By अनिल शर्मा | Published: January 11, 2023 03:44 PM2023-01-11T15:44:11+5:302023-01-11T15:48:56+5:30

राज्य सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से भी स्थानीय लोग नाखुश हैं और वे घरों को तोड़े जाने के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने बाजार दर पर मुआवजे का ऐलान तो कर दिया है लेकिन ये नहीं बताया कि बाजार रेट क्या होगा?

Joshimath Compensation at the market rate to the affected families people protesting against the demolition | Joshimath: प्रभावित परिवारों को बाजार के दर पर मुआवजा, फिर भी घरों को तोड़ने के विरोध में धरने पर बैठे स्थानीय लोग, जानिए वजह

Joshimath: प्रभावित परिवारों को बाजार के दर पर मुआवजा, फिर भी घरों को तोड़ने के विरोध में धरने पर बैठे स्थानीय लोग, जानिए वजह

Highlightsमुख्यमंत्री के सचिव ने कहा, बद्रीनाथ के तर्ज पर मुआवजा नहीं मिलेगा लेकिन मार्केट रेट पर होगा।स्थानीय विरोध के बीच जोशीमठ में पुलिस, SDRF, NDRF और CBRI की टीम पहुंच चुकी है। जोशीमठ, कर्णप्रयाग के बाद टिहरी गढ़वाल में दरारें देखने को मिली है।

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावित परिवारों के लिए बुधवार मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर ₹1.5 लाख की धनराशित अंतरिम सहायता के रूप में दी जाएगी। वहीं जिन घरों को तोड़ा जाएगा उन परिवारों को बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा। 

मुआवजे के बावजूद नाखुश क्यों हैं?

हालांकि राज्य सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से भी स्थानीय लोग नाखुश हैं और वे घरों को तोड़े जाने के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने बाजार दर पर मुआवजे का ऐलान तो कर दिया है लेकिन ये नहीं बताया कि बाजार रेट क्या होगा। प्रभावित परिवारों की यह भी मांग है कि उन्हें बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजा मिले।

प्रभावित परिवारों के साथ अधिकारियों के बैठक में क्या हुआ?

प्रभावित परिवारों के साथ बुधवार जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक की। मुख्यमंत्री के सचिव आरएम सुंदरम भी बैठक में थे। होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के तर्ज पर मुआवजा नहीं मिलेगा लेकिन मार्केट रेट पर होगा।

बकौल होटल मालिक-  'हमने बोला कि मार्केट रेट बता दें लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं बता सकते तो हमने कहा कि हम भी नहीं उठेंगे।  मैं अपने लिए यहां नहीं बैठा हूं, मेरा बेटा फ्रांस में रहता है...मैं तो वहां चला जाऊं लेकिन मैं यहां के लोगों के लिए बैठा हूं।' एक स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि 2 साल पुराना हमारा घर है और एक साल से इसमें दरारें आने शुरू हुई हैं इसके लिए हमने प्रशासन से भी बात की तो उन्होंने इसके लिए सिर्फ 5,200 रुपए दिए हैं।

723 संरचना में दरारें परिलक्षित हुई हैं

चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना के मुताबिक 700 से अधिक घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा, हमारे सर्वे के बाद 723 संरचना में दरारें परिलक्षित हुई हैं और हम लगातार जनप्रतिनिधियों के टाच में हैं ताकि अगर और कही दरारें हो तो वो हमें बताए। बकौल डीएम- 131 परिवार को हमने रिलीफ सेंटर में शिफ्ट कर दिया है।

जोशीमठ, कर्णप्रयाग के बाद टिहरी गढ़वाल में दरारें

गौरतलब है जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग में भी कई घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। इस बीच खबर है कि टिहरी गढ़वाल में भी चंबा सुरंग के पास के मकानों में दरारें दिखने लगी है। कर्णप्रयाग के तहसीलदार ने कहा, मानसून से समय में पूरा क्षेत्र प्रभावित रहा है। बारिश के मौसम में पानी घरों में घुस जाता था और यहां भू-धंसाव की स्थिति बनी हुई थी। हमने अगस्त और सितंबर में संयुक्त निरीक्षण किया था और 27 भवनों की सूची जिला कार्यालय को दी थी।

भवनों को गिराने में हैवी मशीनों का नहीं किया जाएगा उपयोग

उधर जोशीमठ में पुलिस, SDRF, NDRF और CBRI की टीम पहुंच चुकी है। SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि होटल के मालिक वार्ता चल रही है। कुछ बिंदुओं पर उनको संदेह था वे करीब-करीब समाप्त हो गया है। उसके बाद भवन गिराने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भवनों को गिराने में हैवी मशीनों का प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसमें ज्यादातर हाथ से चलने वाली मशीनों का ही प्रयोग किया जाएगा।
 

Web Title: Joshimath Compensation at the market rate to the affected families people protesting against the demolition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे