जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना वायरस टीकों की उपयोग की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
By भाषा | Updated: June 11, 2021 22:24 IST2021-06-11T22:24:35+5:302021-06-11T22:24:35+5:30

जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना वायरस टीकों की उपयोग की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
वाशिंगटन, 11 जून (एपी) दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसके लाखों कोरोना वायरस टीकों की एक्सपायरी डेट (उपयोग की अंतिम तिथि) छह और सप्ताह के लिये बढ़ा दी है।
कंपनी ने कहा कि एफडीए ने एक खुराक वाले उसके टीकों की एक्सपायरी डेट बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकारी अधिकारियों ने हाल ही में आगाह किया था कि अनेक खुराकों की वास्तविक तीन महीने की एक्सपायरी डेट जून के अंत तक खत्म हो जाएगी।
अमेरिका में टीकाकरण की दर लगातार कम होने के बीच यह एक्पायरी डेट बढ़ाई गई है। पिछले सप्ताह अमेरिका में प्रतिदिन औसतन करीब आठ लाख टीके लगाए जा रहे थे जबकि दो महीने पहले प्रतिदिन लगभग 20 लाख खुराक दी जा रही थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।