लाइव न्यूज़ :

जोधपुर में हिंसाः दो समुदायों में झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर, झंडे को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद इंटरनेट बंद

By अनिल शर्मा | Updated: May 3, 2022 10:17 IST

जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद शुरू हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देप्रशासन ने दोनों समुदायों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और  शांति बनाए रखने की अपील की हैएहतिहात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया हैकुछ दिन पहले करौली में पथराव और हिंसा की घटना हुई थी

जोधपुर: ईद 2022 से पहले राजस्थान के जोधपुर में जालोरी गेट के पास सोमवार देर रात झंडे को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर झंडा फहराने के मुद्दे पर दो समूहों के बीच विवाद पैदा हुआ जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं प्रशासन ने एहतिहातन पूरे जिले और शहर में इंटरनेट बंद कर दिया है। साथ ही संवदेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंसा में कइयों के घायल होने की सूचना है। 

दरअसल जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद शुरू हुआ। एक समुदाय ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए। इसपर नाराज दूसरे पक्ष ने भी अपना विरोध दर्ज किया और फिर विवाद शुरू हो गया। चौराहे पर मौजूद कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। पथराव शुरू हुआ तो पुलिस को आंसू गैस को गोले छोड़ने पड़े। वहीं  उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिसबल ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। इसी दौरान ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लगे लाउडस्पीकर लोगो ने हटा दिए। 

प्रशासन ने दोनों समुदायों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और  शांति बनाए रखने की अपील की है। एहतिहात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले में 3 मई को रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले करौली में पथराव और हिंसा की घटना हुई थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की

उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत ट्वीट किया,  जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

टॅग्स :JodhpurईदEid
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा