जोधपुर : कोविड-19 जोखिम का हवाला दिए जाने के बाद अदालत ने सलमान खान को पेशी से छूट प्रदान की

By भाषा | Published: December 1, 2020 10:27 PM2020-12-01T22:27:44+5:302020-12-01T22:27:44+5:30

Jodhpur: The court granted Salman Khan an exemption from appearance after citing Kovid-19 risk. | जोधपुर : कोविड-19 जोखिम का हवाला दिए जाने के बाद अदालत ने सलमान खान को पेशी से छूट प्रदान की

जोधपुर : कोविड-19 जोखिम का हवाला दिए जाने के बाद अदालत ने सलमान खान को पेशी से छूट प्रदान की

जोधपुर (राजस्थान), एक दिसंबर काले हिरण के अक्टूबर, 1998 में शिकार के मामले में पांच साल की सजा को चुनौती वाली अपील पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान जोधपुर की एक अदालत ने अभिनेता सलमान खान को पेशी से छूट प्रदान की।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश पंवार ने खान के वकील द्वारा मुंबई और जोधपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का हवाला दिए जाने के बाद अभिनेता को राहत प्रदान की। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 जनवरी तय की।

मंगलवार को आवेदन पेश करने वाले खान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा, '' हमने अदालत से प्रार्थना की है कि जोधपुर और मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सुनवाई के लिए मुंबई से जोधपुर की यात्रा करना अभिनेता के लिए जोखिम भरा हो सकता है। हमारी दलील के आधार पर अदालत ने पेशी से छूट को स्वीकृति प्रदान की।''

कोरोना वायरस के कारण मार्च में लागू किए गए लॉकडाउन से पहले अदालत ने खान को सुनवाई के लिए पेश होने का निर्देश दिया था।

उल्लेखनीय है कि निचली अदालत ने काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी ठहराते हुए सलमान खान को पांच अप्रैल 2018 को पांच वर्ष की सजा सुनाई थी। खान ने फैसले को जिला एवं सत्र अदालत में चुनौती दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jodhpur: The court granted Salman Khan an exemption from appearance after citing Kovid-19 risk.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे