राजस्थान : पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने अपनी मौज में ली निर्दोष की जान, तेज रफ्तार ऑडी की चपेट में आया स्कूटी सवार , गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 15, 2021 15:27 IST2021-10-15T15:18:14+5:302021-10-15T15:27:13+5:30

जोधपुर में एक पुलिस पुत्र ने अपनी तेज रफ्तार ऑडी कार से एक स्कूटी सवार को रौंद डाला और साथ ही अन्य लोगों को घायल कर दिया । गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार और अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।

jodhpur cops son on joyride in audi car hits kills scooty rider injuries many investigation on | राजस्थान : पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने अपनी मौज में ली निर्दोष की जान, तेज रफ्तार ऑडी की चपेट में आया स्कूटी सवार , गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजोधपुर में पुलिस के बेटे की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदादो अन्य लोगों हादसे में हुए घायलपुलिस ने इंस्पेक्टर के बेटे को किया गिरफ्तार

जयपुर :  राजस्थान के जोधपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे के मौज ने एक निर्दोष की जान ले ली । पुलिस के बेटे द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार ऑडी कार की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई और साथ ही कई अन्य घायल भी हो गए ।

यह घटना गुरुवार देर रात चौपासनी रोड पर हुई । बताया जा रहा है कि ऑडी कार में इंस्पेक्टर जुल्फिकार अली का बेटा जैदी, उसके साथ उसके दो दोस्त भी सवार थे । तेज रफ्तार वाहन ने एक गाड़ी, एक स्कूटी और एक बुलेट बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए । इस घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए ।

जानलेवा घटना के बाद लोगों ने सिपाही के बेटे को घेर लिया । एक वीडियो में हादसे के बाद  महिला को इंस्पेक्टर के बेटे को थप्पड़ मारते और उस पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

इसी तरह की एक घटना में इस साल की शुरुआत में, दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा चलाई जा रही मर्सिडीज कार के दोपहिया वाहन से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी ।

मृतक की पहचान एंटनी जोसेफ के रूप में हुई है । वह अपने बेटे को वसंत विहार में छोड़ने के बाद स्कूटी से घर वापस जा रहा था । अचानक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी । घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई । आरोपी किशोरी की पहचान आर्यन जैन के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था ।

इसी तरह की एक अन्य घटना में, इस साल फरवरी में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक स्थिर ईंधन टैंकर की कार की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने कहा कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । पुलिस ने कहा कि इसके सभी छह रहने वाले, जो इंदौर के निवासी थे । मौके पर ही मौत हो गई ।
 

Web Title: jodhpur cops son on joyride in audi car hits kills scooty rider injuries many investigation on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे