दिल्ली में कानून-व्यवस्था देखने वाले BSF के 30 जवानों को हुआ कोरोना

By रामदीप मिश्रा | Published: May 6, 2020 02:40 PM2020-05-06T14:40:19+5:302020-05-06T14:40:19+5:30

BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दिल्ली में कानून और व्यवस्था का काम कर रहे थे, इन्हें बाद में जोधपुर शिफ्ट किया गया जहां इनका टेस्ट हुआ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Jodhpur: 30 BSF jawans tested positive for COVID 19, who were performing law and order duty in Delhi | दिल्ली में कानून-व्यवस्था देखने वाले BSF के 30 जवानों को हुआ कोरोना

BSF के 30 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। (फाइल फोटो)

HighlightsBSF के 30 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी जवान दिल्ली में बीते दिनों कानून-व्यवस्था संभाल रहे थे।   

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। ताजा मामलों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 30 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी जवान दिल्ली में बीते दिनों कानून-व्यवस्था संभाल रहे थे।   

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दिल्ली में कानून और व्यवस्था का काम कर रहे थे, इन्हें बाद में जोधपुर शिफ्ट किया गया जहां इनका टेस्ट हुआ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह जानकारी BSF के सूत्रों के हवाले से दी गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है। 

बता दें, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 90 हो गई है। इस बीच 35 नई मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,193 हो गई है। 


अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर में एक संक्रमित की मौत हुई। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। 

इस बीच राज्य में बुधवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले आए जिनमें जयपुर में 22, पाली में सात, डूंगरपुर और अजमेर में दो-दो तथा अलवर और चित्तौड़गढ़ में एक- एक नया मामला शामिल है। इसके साथ राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,193 हो गई है। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1694 हो गई है और संक्रमण के 2958 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49391 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 13160 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 33514 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Web Title: Jodhpur: 30 BSF jawans tested positive for COVID 19, who were performing law and order duty in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे