JNU Violecnce: जेनयू कैंपस छोड़कर जाने लगे छात्र-छात्राएं, कहा- विश्वविद्यालय का माहौल खौफनाक है

By एएनआई | Published: January 6, 2020 01:08 PM2020-01-06T13:08:10+5:302020-01-06T13:08:10+5:30

कल रविवार शाम जेनयू कैंपस में कुछ नाकाबपोश बदमाश लाठियों और हथियारों के साथ घुसे थे। जिन्होंने छात्रों पर हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई थी।  इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देख कुछ छात्र आज विश्विद्यालय खाली करके जा रहे हैं। 

JNU Violecnce: JNU students are evacuating the campus, said the atmosphere is dangerous in the university | JNU Violecnce: जेनयू कैंपस छोड़कर जाने लगे छात्र-छात्राएं, कहा- विश्वविद्यालय का माहौल खौफनाक है

जेनयू छात्र खाली कर रहे हैं कैपस, कहा- विश्वविद्यालय में  है माहौल खतरनाक

Highlightsजेनयू कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र विश्विद्यालय खाली करके जा रहे हैं। राजनीतिक पार्टीयों के नेताओं ने छात्रों पर हुए हमले की निंदा की।हमले में विश्वविद्यालय के 18 से ज्यादा छात्र बुरी तरह से घायल हो गए थे।

​​​​​रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुछ नाकाबपोश बदमाश कैंपस में घुस गए थे। जिन्होंने छात्रों पर लाठियों और हथियारों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई थी।  इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक छात्र ने कैंपस खाली करने का कारण बताया कि 'बाहरी लोगों ने विश्वविद्यालय में घुसकर सभी पर हमला कर दिया था, जो भी अंदर कैंपस में था और इस समय विश्विद्यालय में माहौल बहुत खतरनाक है।' एक शोधार्थी छात्र ने बताया 'लोग बाहर से लोहे की छड़ियां, लाठियां और हथियारों के साथ अंदर घुसे। जिसके बाद अब भी विश्विविद्यालय में स्तिथि भंयकर बनी हुई है। इसलिए अब मैं कैंपस खाली करके जा रहा हूं।' 

साथ ही दिल्ली पुलिस ने कल हुई हिंसक घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा घटना में घायल हुए 23 छात्रों को अस्पताल से रिहा कर दिया गया है। जेएनयू हमले में कई विभाग के सदस्य और छात्रों को गंभीर चोटें आईं,  जिसकी कई राजनीतिक पार्टी ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है।

कल रविवार शाम को कुछ नाकाबपोश बदमाशों ने जेनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और प्रोफेसर पर हमला कर दिया था। जिसमें विश्वविद्यालय के 18 से छात्रों से ज्यादा बुरी तरह से घायल हो गए थे। साथ ही जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष को चोटें आईं। जिसके बाद सभी को एम्स के ट्रामा सेंटर भर्ती किया गया था। 

जेनयू प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने छात्रों पर हुए हमले की निंदा की और पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Web Title: JNU Violecnce: JNU students are evacuating the campus, said the atmosphere is dangerous in the university

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे