JNU में छात्रों का जमकर हंगामा, VC ने कहा- मेरे आवास पर की तोड़फोड़ और पत्नी को तीन घंटे तक बनाया बंधक

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 26, 2019 05:58 IST2019-03-25T23:30:13+5:302019-03-26T05:58:49+5:30

कुलपति जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कुछ सौ छात्रों ने जेएनयू आवास में तोड़फोड़ की है और मेरी पत्नी को घर के अंदर कैद कर लिया। वह घर पर अकेली थीं और घबराई हुई थीं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

JNU students protested outside the vc house and he said they confined my wife inside the house | JNU में छात्रों का जमकर हंगामा, VC ने कहा- मेरे आवास पर की तोड़फोड़ और पत्नी को तीन घंटे तक बनाया बंधक

JNU में छात्रों का जमकर हंगामा, VC ने कहा- मेरे आवास पर की तोड़फोड़ और पत्नी को तीन घंटे तक बनाया बंधक

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति जगदीश कुमार के आवास का सोमवार (25 मार्च) देर शाम कुछ ने घेराव किया। हालांकि छात्रों को उनके आवास के अंदर घुसने से पुलिस ने रोक दिया और उन्हें वापस जाने के लिए कहा। इस दौरान कुलपति जगदीश कुमार ने आरोप लगाया है कि छात्रों ने उनकी पत्नी को बंधक बना लिया।

कुलपति जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कुछ सौ छात्रों ने जेएनयू आवास में तोड़फोड़ की है और मेरी पत्नी को घर के अंदर कैद कर लिया। वह घर पर अकेली थीं और घबराई हुई थीं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।


जेएनयू के कुलपति ने कहा कि मुझे अपने घर के सामने 400-500 छात्रों के इकट्ठा होने के बारे में करीब छह बजे पता चला। उस समय मैं एक आधिकारिक बैठक में था। छात्रों ने गार्ड को धक्का दिया और गेट खोलकर घर में घुस गए। मेरी पत्नी उस समय अकेली थी। आप घर पर अकेली महिला की स्थिति की कल्पना कर सकते हैं जो 400-500 नारे लगाने वाले छात्रों से घिरी हो। वह लगभग 3 घंटे तक घर में ही कैद रही।

उन्होंने कहा कि हम छात्रों के अधिकारों का सम्मान करते हैं लेकिन गैरकानूनी साधनों का उपयोग करना और हिंसक तरीके से व्यवहार करना जेएनयू के छात्रों से अपेक्षित नहीं है। एक शिक्षक और जेएनयू का प्रमुख होने के नाते, मैं उन्हें माफ कर दूँगा। मुझे उम्मीद है कि वे खुद को सुधार लेंगे।


वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि छात्रों ने आज जेएनयू के वीसी (कुलपति) के घर तक मार्च निकालने का आह्वान किया गया था। छात्र उनके घर पहुंचे और घुसने की कोशिश की। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। अब तक अधिकांश छात्र अपने छात्रावास में वापस चले गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

Web Title: JNU students protested outside the vc house and he said they confined my wife inside the house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे