JNU की नौ छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग, विरोध कर रहे 17 छात्रों के खिलाफ FIR

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 20, 2018 09:40 AM2018-03-20T09:40:30+5:302018-03-20T10:13:52+5:30

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष गीता कुमारी, उपाध्यक्ष जोया खान और अन्य छात्रों ने सोमवार रात को जमकर प्रदर्शन किया है। ऐसे में खबर के मुताबिक डीन के ऑफिस में हंगामा मचाने के मामले में इन छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

jnu student protest professor atul johri delhi vasantkunj police sexual harassment case | JNU की नौ छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग, विरोध कर रहे 17 छात्रों के खिलाफ FIR

JNU की नौ छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग, विरोध कर रहे 17 छात्रों के खिलाफ FIR

नई दिल्ली, 20 मार्च: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पुलिस स्टेशन के बाहर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। जेएनयू के 9 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों और शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

जेएनयू के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष गीता कुमारी, उपाध्यक्ष जोया खान और अन्य छात्रों ने सोमवार रात को जमकर प्रदर्शन किया है। ऐसे में खबर के मुताबिक डीन के ऑफिस में हंगामा मचाने के मामले में  इन छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ये एफआईआर प्रोफेसर उमेश अशोक कदम ने दर्ज करवाई है, उनका कहना है कि छात्र ज़बरदस्ती उनके दफ्तर में घुस आए थे। कहा ये भी जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले इन छात्रों ने डीन को बंधक बनाया और दुर्व्यहार भी किया था। जिस कारण से इस एफआईआर में गीता समेत कुल 17 छात्रों के नाम हैं।


जेएनयू के छात्र धरने पर बैठे हैं 

खबर के अनुसार पुलिस से झड़प के बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गए थे। जेएनयू के लाइफ साइंस के प्रोफेसर अतुल जौहरी पर छेड़छाड़ का आरोप है। प्रोफेसर के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील कमेंट करने का आरोप लगा है। छात्र उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि प्रोफेसर अतुल जौहरी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  इस मामले में अब तक पीड़ित कुछ लड़कियों के 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं।

Web Title: jnu student protest professor atul johri delhi vasantkunj police sexual harassment case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे