दिल्ली: नजीब अहमद की तलाश बंद, सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 16, 2018 09:58 IST2018-10-16T09:58:09+5:302018-10-16T09:58:09+5:30

Disappearance of JNU student Najeeb Ahmed: सोमवार (15 अक्टूबर) को सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। करीब 2 साल से नजीब अहमद रहस्यमय परिस्थितियों में जेएनयू कैंपस से लापता है।

jnu student najeeb ahmed missing case cbi files closure report | दिल्ली: नजीब अहमद की तलाश बंद, सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

फाइल फोटो

सीबीआई ने जेएनयू के स्टूडेंट नजीब अहमद की तलाश बंद कर दी है। सोमवार (15 अक्टूबर) को सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। करीब 2 साल से नजीब अहमद रहस्यमय परिस्थितियों में जेएनयू कैंपस से लापता है।

ऐसे में जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक, मामले पर सुनवाई 29 नवंबर को होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने 8 अक्टूबर को सीबीआई को मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश करने की अनुमति दी थी। वहीं, नजीब की मां का आरोप है कि इस मामले की राजनीतिक रूप के कारण बंद किया जा रहा है। वहीं,  जस्टिस एस.मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की पीठ ने उनके इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि सीबीआई की जांच ढीली और धीमी रही है। 

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट से अनुमति लेने के बाद एजेंसी ने पिछले साल मई में जांच शुरू की थी और इसने कहा था कि हर पहलू को इसने देखा और उन्हें अपराध के निशान नहीं मिले। नजीब की मां का इस मामले पर कहना है कि मैं लड़ाई जारी रखूंगी और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी। मैं हार नहीं मान सकती, मुझे मेरा बेटा चाहिए।

गौरबतल है कि नजीब, एबीवीपी से कथित रूप से जुड़े कुछ छात्रों के साथ कहासुनी के बाद अक्टूबर, 2016 को जेएनयू के माही-मांडवी छात्रावास से लापता हो गया था। नजीब के लापता होने के 7 माह बाद भी उसके बारे में दिल्ली पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा, जिसके बाद पिछले साल 16 मई को जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

English summary :
Central Bureau of Investigation (CBI) has stopped the search of JNU student Najeeb Ahmed. Now CBI filed closure reports in Patiala House Court. For nearly 2 years, Najib Ahmed is missing from JNU campus under mysterious circumstances.


Web Title: jnu student najeeb ahmed missing case cbi files closure report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे