जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार रात हुई हिंसा के विरोध में छात्रों और शिक्षकों का प्रोटेस्ट मार्च जारी है। दिल्ली पुलिस ने छात्रों को पैदल मार्च की अनुमति नहीं दी। जेएनयू के गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसके बाद जेएनयू छात्रसंघ बसों के जरिए मंडी हाउस पहुंच रहे हैं। छात्रों की मांग है कि जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को पद से हटाया जाए।
जेएनयू छात्रों और शिक्षकों के मार्च के मद्देनजर बृहस्पतिवार मंडी हाउस पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। जेएनयू परिसर में पांच जनवरी के नकाबपोश हमले की घटना के मद्देनजर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मार्च निकाल रहे हैं, जिसे लेकर कुछ छात्रों ने वहां एकत्रित होना शुरू कर दिया है। पांच जनवरी के हमले में करीब 35 लोग घायल हुए थे।
पढ़िए, इस मार्च से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स...
09 Jan, 20 07:14 PM
09 Jan, 20 07:14 PM
09 Jan, 20 07:11 PM
जेएनयू में नकाबपोश लोगों के हमले के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों को राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने का प्रयास करते समय पुलिस ने रोक दिया और बाद में हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जनपथ पर यातायात रोकने का प्रयास करती भीड़ को काबू करने के लिये लाठीचार्ज भी किया। पुलिस ने लाउडस्पीकरों से भीड़ से शांति बरकरार रखने की भी अपील की। छात्रों के राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने का प्रयास करने से पहले, जेएनयू छात्र संघ और जेएनयू शिक्षक संघ ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर कुलपति एम जगदीश कुमार को पद से हटाने की भी मांग की।
09 Jan, 20 07:07 PM
09 Jan, 20 06:40 PM
दिल्ली की अदालत ने दरियागंज हिंसा के संबंध में गिरफ्तार 15 लोगों को जमानत दी
दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने यहां दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार 15 लोगों को जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने उन 15 प्रदर्शनकारियों को राहत दे दी जिन्हें नागरिकता कानून में हालिया बदलाव के खिलाफ दरियागंज में 20 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था। इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पथराव किया था जिसके कारण हिंसा भड़क उठी थी।
09 Jan, 20 06:31 PM
संशोधित शुल्क लागू नहीं किए जाने के छात्रों के दावे को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय शुक्रवार को फिर से जेएनयू कुलपति से बात करेगा : मानव संसाधन विकास सचिव अमित खरे।
09 Jan, 20 06:15 PM
हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ समझौता करने की स्थिति में नहीं है: मंत्रालय अभी भी सोच रहा है कि कुलपति को हटाया जाना चाहिए कि नहीं : जेएनयू छात्रसंघ प्रमुख आइशी घोष।
09 Jan, 20 04:48 PM
09 Jan, 20 04:46 PM
जेएनयू में नकाबपोशों की हिंसा के विरोध में छात्रों के मार्च के कारण बृहस्पतिवार को मध्य दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना पड़ा जिससे यातायात प्रभावित हो गया। संसद मार्ग पर यातायात को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया क्योंकि वहां नीति आयोग में प्रधानमंत्री मोदी एक बैठक में शामिल होने आए थे। मंडी हाउस के पास वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया और प्रदर्शनकारियों के कारण राजेंद्र प्रसाद रोड पर शास्त्री भवन के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए थे। रकाबगंज रोड और पंत मार्ग पर चलने वाली बसों का भी मार्ग बदल दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जेएनयू परिसर में हमले के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के कारण नेल्सन मंडेला मार्ग से बाबा गंग नाथ मार्ग और अरुणा आसफ अली मार्ग दोनों रात आठ बजे तक बंद रहेंगे। यातायात पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, "प्रदर्शनों के कारण स्थानीय पुलिस ने बाबा गंग नाथ मार्ग, नेल्सन मंडेला मार्ग और अरुणा आसफ अली मार्ग बंद कर दिया है।" यातायात पुलिस ने भी धौला कुआँ में बढ़ी भीड़ के बारे में यात्रियों को सतर्क किया और उन्हें इस इलाके से परहेज करने के लिए कहा। पुलिस के अनुसार, “दुर्गाबाई देशमुख मेट्रो स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण धौला कुआँ से मोती बाग की ओर जाने वाले मार्ग में भारी यातायात रहेगा। कृपया इस इलाके से परहेज करें।”
09 Jan, 20 04:22 PM
दिल्ली पुलिस ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ बढ़ रहे छात्रों और नागरिक संस्थाओं के सदस्यों के जुलूस को शास्त्री भवन के पास रोक दिया। नागरिक संस्थाओं के सदस्यों और छात्रों समेत सैकड़ों लोगों ने जेएनयू में हुए हमले के विरोध में गुरुवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग की। माकपा नेता सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, बृंदा करात, भाकपा महासचिव डी राजा और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव भी जुलूस में शामिल थे। हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारियों ने मंडी हाउस से जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी हल्ला बोल और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तख्तियों पर “सीएए नहीं, एनआरसी नहीं”, “विश्वविद्यालय परिसर में घुसने पर एबीवीपी पर प्रतिबंध लगाओ”, “हिंसा त्याग करो”, “शिक्षा खरीदने बेचने की चीज नहीं है” के नारे लिखे हुए थे।
09 Jan, 20 03:01 PM
पैदल मार्च को नेशनल आर्काइव के पास रोका गया
09 Jan, 20 02:51 PM
जांच कमेटी गठित
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने 5 जनवरी को कैंपस में हुई हिंसा की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
09 Jan, 20 02:05 PM
छात्रों के प्रदर्शन में कई बडे़ नेता भी शामिल
छात्रों के इस प्रदर्शन में वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, बृंदा करात, प्रकाश करात के अलावा शरद यादव समेत कई नेता भी पहुंच गए हैं।
09 Jan, 20 02:02 PM
मार्च में लगे दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे
जेएनयू छात्रों और शिक्षकों के प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के विरोध में भी नारे दिखाई दिए- संघी दहशतगर्दी है... इसके पीछे वर्दी है।