JNU Protest: संसद से पहले पुलिस ने रोका छात्रों का काफिला, हिरासत में कई प्रदर्शनकारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2019 13:31 IST2019-11-18T13:31:23+5:302019-11-18T13:31:23+5:30
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क वृद्धि को पूरी तरह से वापस लेने की मांग के साथ विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर से संसद भवन की ओर मार्च शुरू किया।

JNU Protest: संसद से पहले पुलिस ने रोका छात्रों का काफिला, हिरासत में कई प्रदर्शनकारी
फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के संसद तक निकाले जाने वाले मार्च को फिलहाल पुलिस ने रोक दिया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक दिल्ली पुलिस ने छात्रों की रैली बेर सराय में रोक दिया है। इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें आ रही हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कई छात्रों तो हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित 200 से 250 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने संसद के आस-पास धारा 144 लगा दी है। छात्र संघ सोमवार को जेएनयू से संसद की ओर मार्च करेगा। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क वृद्धि को पूरी तरह से वापस लेने की मांग के साथ विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर से संसद भवन की ओर मार्च शुरू किया। विश्वविद्यालय के छात्र छात्रावास नियमावली के खिलाफ पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस नियमावली में छात्रावास के शुल्क में वृद्धि, ड्रेस कोड और आने-जाने के समय तय करने के नियम वाले प्रावधान हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस कर्मी मार्च के दौरान छात्रों के साथ चल रहे हैं। शुरुआत में विश्वविद्यालय परिसर के बाहर से अवरोधक हटाए गए और छात्रों को मार्च करने की इजाजत दी गई। पुलिस ने बाद में मार्च को विश्वविद्यालय द्वार के 500 मीटर के भीतर रोक दिया। यह मार्च संसद सत्र के पहले दिन हो रहा है। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात हैं और प्रत्येक कंपनी में 70-80 पुलिसकर्मी हैं।