जेएनयू: इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नए छात्रावास का निर्माण होने तक सामान्य फीस वसूली जाएगी

By भाषा | Published: August 19, 2021 08:27 PM2021-08-19T20:27:52+5:302021-08-19T20:27:52+5:30

JNU: Normal fees will be collected till the construction of new hostel for engineering students | जेएनयू: इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नए छात्रावास का निर्माण होने तक सामान्य फीस वसूली जाएगी

जेएनयू: इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नए छात्रावास का निर्माण होने तक सामान्य फीस वसूली जाएगी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग के छात्रों को छात्रावास की उतनी ही फीस देनी होगी जितनी अन्य छात्रों के लिए निर्धारित है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी गई। परिपत्र में कहा गया कि इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए छात्रावास की इमारत का निर्माण होने तक यह अस्थायी व्यवस्था है। छात्र संघ द्वारा यह मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के उपाध्यक्ष साकेत मून ने कहा कि परिपत्र एक अप्रैल को जारी हुआ था लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, “बुधवार को हमने इस मुद्दे पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद हमें परिपत्र दिया गया। हमने एक अप्रैल को भी प्रदर्शन किया था।” परिपत्र में कहा गया कि छात्रावास के मुद्दों को लेकर मार्च में एक बैठक आयोजित की गई थी और उसके विवरण को 26 मार्च को कार्यकारी परिषद द्वारा मंजूरी दी गई थी। परिपत्र में कहा गया, “स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए जब तक नई छात्रावास इमारत का निर्माण नहीं हो जाता, मानसून सेमेस्टर 2021 से निम्नलिखित अस्थायी प्रबंध किया जाता है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के पहले और दूसरे साल के छात्रों को दामोदर छात्रावास आवंटित किया जाएगा। तीसरे वर्ष के छात्रों को अन्य छात्रावासों में स्थानांतरित किया जाएगा।” परिपत्र में कहा गया, “इस अस्थायी व्यवस्था के तहत, अन्य छात्रों के लिए जो सामान्य फीस है, वह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों से ली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNU: Normal fees will be collected till the construction of new hostel for engineering students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे