JNU के इस डाटा एंट्री ऑपरेटर के नाम दर्ज हैं चार गिनीज बुक रिकॉर्ड, ये किया कारनामा

By भाषा | Updated: July 15, 2018 12:09 IST2018-07-15T12:09:43+5:302018-07-15T12:09:43+5:30

नांगलोई के रहने वाले कुमार का दूसरा रिकॉर्ड आंखे बंद कर अंग्रेजी वर्ण-माला को 6.71 सेकंड में लिखने का था। तीसरा रिकॉर्ड उन्होंने एक उंगली से 29.53 सेकेंड में वर्ण-माला लिखकर बनाया। 

JNU data entry operator has 4 Guinness book records for typing skill | JNU के इस डाटा एंट्री ऑपरेटर के नाम दर्ज हैं चार गिनीज बुक रिकॉर्ड, ये किया कारनामा

JNU के इस डाटा एंट्री ऑपरेटर के नाम दर्ज हैं चार गिनीज बुक रिकॉर्ड, ये किया कारनामा

नई दिल्ली, 15 जुलाईः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कर्मचारी विनोद कुमार केवल लेखा विभाग में अंकों का हिसाब ही नहीं रखते बल्कि टाइपिंग कौशल के लिए 'गिनीज बुक रिकॉर्ड्स' में उनके नाम चार रिाकॉर्ड दर्ज हैं। इन रिकॉर्ड में उनका ताजा रिकॉर्ड मुंह में डंडी डालकर ए से जेड अंग्रेजी वर्णमाला लिखने का है। यह अद्भभुत कारनामा उन्होंने केवल 17.69 सेकेंड में कर दिखाया है। 

कुमार ने कहा , 'मैंने अपना पहला रिकॉर्ड वर्ष 2014 में बनाया था, जब मैंने अपनी नाक से 103 अक्षर 46.30 सेकंड में लिखे थे। इस तरह लिखने के लिए लिया गया यह सबसे कम समय था।' 

नांगलोई के रहने वाले कुमार का दूसरा रिकॉर्ड आंखे बंद कर अंग्रेजी वर्ण-माला को 6.71 सेकंड में लिखने का था। तीसरा रिकॉर्ड उन्होंने एक उंगली से 29.53 सेकेंड में वर्ण-माला लिखकर बनाया। 

उन्होंने कहा, 'मुझे गति में हमेशा से रुचि थी , मैं एक एथलीट बनना चाहता था। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाया। इसके बाद मैंने जेएनयू में आंकड़ा प्रविष्टि संचालक के तौर पर काम करना शुरू किया। जहां मुझे एहसास हुआ कि मैं टाइपिंग स्पीड में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकता हूं।'

कुमार (38) समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं और अपने घर पर कंप्यूटर सेंटर भी चलाते हैं , जहां वह गरीब और दिव्यांग बच्चों को कंप्यूटर सीखाते हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: JNU data entry operator has 4 Guinness book records for typing skill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे