जेएमसी ने एसएमवीडीयू के साथ जम्मू शहर के कायाकल्प के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Published: August 28, 2021 06:02 PM2021-08-28T18:02:49+5:302021-08-28T18:02:49+5:30

JMC signs MoU with SMVDU for rejuvenation of Jammu city | जेएमसी ने एसएमवीडीयू के साथ जम्मू शहर के कायाकल्प के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

जेएमसी ने एसएमवीडीयू के साथ जम्मू शहर के कायाकल्प के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने शहर में गुणवत्तापूर्ण भूदृश्य वाली परियोजनाओं के विकास को लेकर श्री माता वैष्णोदेवी देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्तारक्षर किए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पांच साल के इस समझौते में सहयोग वाले क्षेत्रों को रेखांकित करते हुए भूदृश्य परियोजनाओं की योजना व डिजाइन को शामिल किया गया है । केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जम्मू को स्मार्ट शहर में बदलने की अवधारण है। समझौता ज्ञापन पर जम्मू स्मार्ट शहर के जेएमसी आयुक्त और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवनी लवासा और एसएमवीडीयू के कुलसचिव नागेंद्र सिंह जामवाल ने शुक्रवार को हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन के अनुसार विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड लेंड्स्केप डिजाइन' के उच्च अनुभवी संकाय के सदस्य स्थलों का निरीक्षण करने और उपयुक्तता, स्थल की योजना तैयार करने, भूमि सुधार समेत कई अन्य तरह के कार्यों की सेवा प्रदान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JMC signs MoU with SMVDU for rejuvenation of Jammu city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे