जेकेएनपीपी ने भाजपा पर विपक्षी दलों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: October 31, 2021 18:16 IST2021-10-31T18:16:44+5:302021-10-31T18:16:44+5:30

JKNPP accuses BJP of intimidating opposition parties | जेकेएनपीपी ने भाजपा पर विपक्षी दलों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया

जेकेएनपीपी ने भाजपा पर विपक्षी दलों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया

जम्मू, 31 अक्टूबर पिछले कुछ हफ्तों में कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह केंद्र शासित प्रदेश में विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए धन और बाहुबल का इस्तेमाल कर रही है।

जेकेएनपीपी ने दावा किया कि उसे भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और उसके कई नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है या पार्टी छोड़ने के लिए धमकी दी जा रही है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा, एस एस सलाथिया, प्रेम सागर अजीज और कमल अरोड़ा सहित कई प्रमुख नेता हाल में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।

जेकेएनपीपी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने उधमपुर जिले में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जहां एक के बाद एक कई विपक्षी नेता भाजपा की शरण में जा रहे हैं, वहीं कुछ गिने-चुने नेता ही मौजूदा शासन की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ रहे हैं।’’

सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘जम्मू कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में अपना एकाधिकार स्थापित करने के वास्ते भाजपा विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए डराने धमकाने, तरह-तरह के प्रस्ताव और प्रलोभनों का सहारा ले रही है।’’ उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जम्मू में कई विपक्षी नेता अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़ रहे हैं और भाजपा को गले लगा रहे हैं, जिसे उन्होंने अतीत में ‘‘जम्मू विरोधी’’ करार दिया था।

सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है या पार्टी छोड़ने के लिए धमकी दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JKNPP accuses BJP of intimidating opposition parties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे