श्रीनगरः लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने प्रवासी नागरिकों पर हमले करते हुए दो और बिहारी नागरिकों को मार डाला है। तीसरा गंभीर रूप से जख्मी प्रवासी नागरिक भी बिहार का है। कल भी दो प्रवासी नागरिकों को मार डाला गया था।
कश्मीर में प्रवासी नागरिकों ओर बढ़ते हमलों के मद्देनजर सरकार ने सभी प्रवासी नागरिकों को सेना और पुलिस के कैंपों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने आज देर शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में लारा गांजीपोरा गांव में प्रवासी श्रमिकों पर उस समय गोलियां बरसाई, जब वे एक किराए के मकान में रह रहे थे। दो प्रवासी नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा था।
पुलिस ने बताया कि मारे गए दो बिहारी नागरिकों की पहचान राजा ऋषि देव और जोगिन्द्र ऋषि देव के तौर पर की गई है जबकि तीसरे घायल की पहचान चुनचुन ऋषि देव के रूप में हुई है। वह भी बिहार का रहने वाला था। तीनों एक ही कमरे में रहते थे। हत्याओं की खबर मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने हमलावर आतंकियों की तलाश में अभियान छेड़ा था।
जानकारी के लिए कल भी आतंकियों ने एक बिहारी तथा एक यूपी के नागरिक की हत्या कर दी थी। दो दिनों में चार प्रवासी की हत्या के बाद कश्मीर में काम के लिए आने वाले प्रवासी नागरिकों में अपने घरों को लौटने की भगदड़ मची हुई है।
ताजा हत्याओं के साथ ही आतंकियों ने इस माह में अभी तक 12 नागरिकों को मार डाला है। इनमें 8 अल्पसंख्यक समुदाय के थे और पांच प्रवासी नागरिक थे। इन हत्याओं के बाद हालांकि सुरक्षाबल प्रवासी नागरिकों में विश्वास जगाने की कोशिश कर रहे हैं पर वे अब कश्मीर में टिकने को राजी नहीं हैं।
लोगों की हत्या की हालिया घटनाओं में कश्मीरी संलिप्त नहीं हैं : फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लोगों की हत्या की हालिया घटनाओं में कश्मीरी संलिप्त नहीं हैं और ये हमले कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश के तहत किये गये। उन्होंने इन घटनाओं को केंद्र शासित प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की कोशिश बताया। अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये हत्याएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और एक साजिश के तहत की गई। कश्मीरी इन हत्याओं में संलिप्त नहीं हैं। यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।’’
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा कि ये हत्याएं घाटी के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की कोशिश है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।