लाइव न्यूज़ :

लगातार दूसरे दिन प्रवासी नागरिकों पर आतंकी हमला, कुलगाम में बिहार के दो लोगों की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल, आर्मी कैंप में रहेंगे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 17, 2021 21:06 IST

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों द्वारा दो स्थानीय लोगों की हत्या की निंदा की और कहा कि दोषियों को जल्द सजा दी जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देदो गैर स्थानीय लोगों की हत्याएं निंदनीय और स्तब्ध करने वाली हैं।पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इन हत्याओं की निंदा की है।पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने हमले को कायराना करार दिया।

श्रीनगरः लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने प्रवासी नागरिकों पर हमले करते हुए दो और बिहारी नागरिकों को मार डाला है। तीसरा गंभीर रूप से जख्मी प्रवासी नागरिक भी बिहार का है। कल भी दो प्रवासी नागरिकों को मार डाला गया था। 

कश्मीर में प्रवासी नागरिकों ओर बढ़ते हमलों के मद्देनजर सरकार ने सभी प्रवासी नागरिकों को सेना और पुलिस के कैंपों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने आज देर शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में लारा गांजीपोरा गांव में प्रवासी श्रमिकों पर उस समय गोलियां बरसाई, जब वे एक किराए के मकान में रह रहे थे। दो प्रवासी नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा था।

पुलिस ने बताया कि मारे गए दो बिहारी नागरिकों की पहचान राजा ऋषि देव और जोगिन्द्र ऋषि देव के तौर पर की गई है जबकि तीसरे घायल की पहचान चुनचुन ऋषि देव के रूप में हुई है। वह भी बिहार का रहने वाला था। तीनों एक ही कमरे में रहते थे। हत्याओं की खबर मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने हमलावर आतंकियों की तलाश में अभियान छेड़ा था।

जानकारी के लिए कल भी आतंकियों ने एक बिहारी तथा एक यूपी के नागरिक की हत्या कर दी थी। दो दिनों में चार प्रवासी  की हत्या के बाद कश्मीर में काम के लिए आने वाले प्रवासी नागरिकों में अपने घरों को लौटने की भगदड़ मची हुई है।

ताजा हत्याओं के साथ ही आतंकियों ने इस माह में अभी तक 12 नागरिकों को मार डाला है। इनमें 8 अल्पसंख्यक समुदाय के थे और पांच प्रवासी नागरिक थे। इन हत्याओं के बाद हालांकि सुरक्षाबल प्रवासी नागरिकों में विश्वास जगाने की कोशिश कर रहे हैं पर वे अब कश्मीर में टिकने को राजी नहीं हैं।

लोगों की हत्या की हालिया घटनाओं में कश्मीरी संलिप्त नहीं हैं : फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लोगों की हत्या की हालिया घटनाओं में कश्मीरी संलिप्त नहीं हैं और ये हमले कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश के तहत किये गये। उन्होंने इन घटनाओं को केंद्र शासित प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की कोशिश बताया। अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये हत्याएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और एक साजिश के तहत की गई। कश्मीरी इन हत्याओं में संलिप्त नहीं हैं। यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।’’

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा कि ये हत्याएं घाटी के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की कोशिश है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरबिहारपाकिस्तानटेरर फंडिंगआतंकवादीगृह मंत्रालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी