जम्मू कश्मीरः सोपोर में आतंकियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, मासूम बच्ची समेत चार लोग घायल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2019 09:25 IST2019-09-07T09:25:19+5:302019-09-07T09:25:19+5:30

जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने आम नागरिकों पर ताबड़तोड़ गोली बारी की जिसमें एक मासूम बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

J&K: Terrorists fired and injured four persons including a baby girl at Dangerpora Sopore | जम्मू कश्मीरः सोपोर में आतंकियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, मासूम बच्ची समेत चार लोग घायल 

जम्मू कश्मीरः सोपोर में आतंकियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, मासूम बच्ची समेत चार लोग घायल 

जम्मू कश्मीर में सोपोर में आतंकियों ने शुक्रवार सुबह वीभत्स घटना को अंजाम दिया। आतंकियों ने आम नागरिकों पर ताबड़तोड़ गोली बारी की जिसमें एक मासूम बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच चल रही है।

आतंकियों के निशाने पर प्रवासी श्रमिक

सोपोर की घटना से वादी में बचे-खुचे प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों में खौफ पैदा हो गया है। उनमें से कईयों ने कश्मीर छोड़ दिया है। स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने भी वादी में जहां भी थोड़े-बहुत प्रवासी श्रमिक हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी है। ईंट भट्ठों और मंडियों में सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। गौरतलब है कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर की संवैधानिक स्थिति में बदलाव के बाद से कश्मीर में सक्रिय आतंकी पूरी तरह हताश हो चुके हैं।

Web Title: J&K: Terrorists fired and injured four persons including a baby girl at Dangerpora Sopore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे